ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today's Top 10 News: ट्रंप की Twitter पर वापसी,गुजरात में PM मोदी की चार रैलियां

Today's Top 10 News: कतर में रविवार से फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होने जा रहा है.

Published
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ट्विटर (Twitter) पर एक बार फिर वापसी हो गई है. नेपाल (Nepal) में नई सरकार के लिए वोटिंग हो रही है. शांतिपूर्वक और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कतर में रविवार से फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का आगाज होने जा रहा है. वहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच रविवार को खेला जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. Twitter पर डोनाल्ड ट्रंप की वापसी, अकाउंट फिर से बहाल

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ट्विटर (Twitter) पर एक बार फिर वापसी हो गई है. ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट के माध्यम से इसकी घोषणा की है. मस्क ने एक दिन पहले ही ट्विटर पर यूजर्स से यह सवाल पूछा था कि क्या डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को बहाल किया जाना चाहिए? पोल के नतीजों की बात करें तो 52 प्रतिशत लोगों ने ट्रंप के अकाउंट को बहाल करने की मांग की. वहीं 48 प्रतिशत लोग इसके खिलाफ दिखे.

बता दें कि पिछले साल अमेरिकी चुनाव में हार के बाद ट्रंप ने ट्विटर पर कई भड़काऊ ट्वीट किए थे जिसके बाद कैपिटल हिल में हिंसा भड़क गई थी. ट्रंप के समर्थकों ने व्हाइट हाउस के बाहर और अंदर जमकर उपद्रव मचाया था. इस घटना के बाद ट्विटर ने ट्रंप के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया था.

2. सऊदी क्राउन प्रिंस को दी गई छूट पर अमेरिका की सफाई, पीएम मोदी का दिया उदाहरण

अमेरिकी सरकार ने पत्रकार जमाल खशोगी मर्डर केस में घिरे सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को अमेरिका आने की छूट दी है. बाइडन प्रशासन ने फैसला किया है कि क्राउन प्रिंस अमेरिका आएंगे तो उन्हें कानूनी प्रक्रिया का सामना नहीं करना होगा. सरकार के इस फैसले का विरोध शुरू हो गया. जिसके बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सफाई दी है.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब अमेरिका की तरफ से किसी नेता को इस तरह की छूट दी गई हो. क्राउन प्रिंस को मिली इस छूट की तुलना अमेरिका ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है. मोहम्मद बिन सलमान सऊदी अरब के प्रधानमंत्री भी हैं.

बता दें कि गुजरात दंगों का हवाला देते हुए अमेरिका ने 2005 में पीएम मोदी को वीजा नहीं दिया था. 2014 में भारत का प्रधानमंत्री बनने के बाद ही नरेंद्र मोदी को अमेरिका से वीजा मिला था. वहीं यूनाइटेड किंगडम और यूरोपीय संघ ने पहले ही अपना बहिष्कार समाप्त कर दिया था.

3. Gujarat Election 2022: गुजरात में पीएम मोदी की मैराथन रैलियां

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) का दिन जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी है. प्रधानमंत्री मोदी भी जनता की नब्ज टटोलने में जुटे हैं. रविवार को पीएम मोदी सबसे पहले सोमनाथ मंदिर में पूजा-पाठ करेंगे. इसके बाद पीएम बैक-टू-बैक चार रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम की ये रैलियां वेरावल, धोराजी, अमरेली और बोटाद में होगा.

4. MCD Election: एमसीडी चुनाव में बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन, नड्डा और राजनाथ सिंह की अगुवाई में 14 रोड शो

दिल्ली में MCD चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. MCD में एक बार फिर से कमल खिलाने के लिए बीजेपी ने मैगा प्लानिंग की है. रविवार को दिल्ली में बीजेपी 14 रोड शो के जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी. पार्टी के 14 दिग्गज नेता इस रोडशो को लीड करेंगे.

इन रोड शो का नेतृत्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी करेंगे.

5. Nepal Election 2022: नेपाल में नई सरकार के लिए वोटिंग, ओली-देऊबा में किसके सिर सजेगा ताज?

नेपाल (Nepal) में नई सरकार के लिए वोटिंग हो रही है. शांतिपूर्वक और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. भारत और चीन की सीमाओं को सील कर दिया गया है. साल 2015 में घोषित किए गए नए संविधान के बाद ये दूसरा चुनाव है. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा और मुख्य विपक्षी नेता केपी ओली के बीच है. नेपाल में हो रहे इस चुनाव पर भारत की निगाहें भी जमी हुई हैं.

नेपाल में संघीय संसद की 275 सीटों और सात प्रांतीय विधानसभाओं की 550 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. संघीय संसद के 165 सदस्यों का चुनाव प्रत्यक्ष मतदान के जरिए होता है, जबकि बाकी 110 को ‘आनुपातिक चुनाव प्रणाली’ के माध्यम से चुना जाता है. इसी तरह, प्रांतीय विधानसभाओं के 330 सदस्यों का चयन प्रत्यक्ष, जबकि 220 का चयन आनुपातिक प्रणाली से होता है.
0

6. IND vs NZ 2nd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20, माउंट मौंगानुई में होगा मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. दोनों टीमों की टक्कर माउंट मौंगानुई (Mount Maunganui) के बे ओवल स्टेडियम में होगी. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे शुरू होगा.

भारतीय टीम की कमान हार्दिक पंड्या के पास है. उनके सामने न्यूजीलैंड को उसके घर में हराने की चुनौती होगी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम को होम एडवांटेज मिलेगा.

ओवर ऑल टी20 मुकाबलों की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 20 टी20 खेले गए हैं. इनमें से भारत ने 11 में जीत हासिल की है जबकि न्यूजीलैंड ने 9 मौकों पर जीत हासिल की है.

7. FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप का आज होगा आगाज, पहले मुकाबले में भिड़ेंगे कतर और एक्वाडॉर

कतर में रविवार से फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का आगाज होने जा रहा है. भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे शानदार ओपनिंग सेरेमनी होगी जिसमें दुनियाभर के बड़े-बड़े आर्टिस्ट परफॉर्म करेंगे. इनमें सबसे बड़ा नाम कोरियन बैंड BTS का है, जो यहां अपना जलवा बिखेंरेगे. ओपनिंग सेरेमनी के बाद आज ही ओपनिंग मैच भी होना है, जो मेजबान कतर और एक्वाडॉर के बीच खेला जाना है.

8. Bharat Jodo Yatra: महाराष्ट्र के भेंडवल से आगे बढ़ी राहुल की भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र में चल रही है. रविवार को यात्रा की शुरुआ भेंडवल से हुई. इस पद यात्रा में महाराष्ट्र कांग्रेस के कई नेता शामिल हो रहे हैं. इसके साथ ही सिनेमा जगत के दिग्गज कलाकार भी यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं. प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्देशक अमोल पालेकर अपनी पत्नी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए.

9. PU Student Union Election: पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में चला तीर, सेंट्रल पैनल के 5 में से 4 पदों पर जेडीयू का कब्जा

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बंपर जीत हासिल की है. अध्यक्ष सहित सेंट्रल पैनल के 5 में से 4 पदों पर JDU ने कब्जा जमाया है. एबीवीपी के हिस्से में महासचिव की कुर्सी आई है. जेडीयू की तरफ से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आनंद मोहन ने जीत हासिल की है जबकि उपाध्यक्ष पद पर विक्रमादित्य, जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर संध्या कुमारी और कोषाध्यक्ष के पद पर रविकांत को जीत मिली है.

10. दिग्गज अदाकारा तबस्सुम का निधन, 78 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

लीजेंड्री बॉलीवुड एक्ट्रेस तबस्सुम का 78 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने 18 नवंबर की शाम को आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. तबस्सुम ने 1947 में बेबी तबस्सुम के नाम से हिंदी फिल्म 'नरगिस' से इंडस्ट्री में कदम रखा था. 70 के दशक में उन्होंने कामयाब टेलीविजन होस्ट के तौर पर अपनी पहचान बनाई. दूरदर्शन पर 21 साल तक चले टॉक शो 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' में उन्होंने कई बड़ी हस्तियों के इंटरव्यू किए. इस शो की शुरुआत साल 1972 में हुई थी और यह 1993 तक चला. वे पिछले कई सालों से अपने यू-ट्यूब चैनल के लिए भी लगातार वीडियो बना रही थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×