ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today's Top 10 News: नई Twitter पॉलिसी का ऐलान, गुजरात में PM मोदी की रैली

Today's Top 10 News: TRS विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में BJP नेता बीएल संतोष को SIT का समन.

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एलन मस्क (Elon Musk) में नई ट्विटर पॉलिसी (Twitter New Policy) का ऐलान कर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) शनिवार 19 नवंबर से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे राज्‍य में आठ सभाओं को संबोधित करेंगे. संसद का शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) 7 दिसंबर से शुरू होगा और 29 दिसंबर तक चलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. Twitter New Policy: एलन मस्क ने किया ट्विटर की नई पालिसी का ऐलान, हेट स्पीच पर लगेगी लगाम

एलन मस्क (Elon Musk) में नई ट्विटर पॉलिसी (Twitter New Policy) का ऐलान कर दिया है. शुक्रवार को उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. मस्क ने साफ कर दिया है कि वे अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ बिल्कुल नहीं हैं, लेकिन अब ट्विटर पर नेगेटिव और भड़काऊ ट्वीट पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.

मस्क ने ट्वीट में कहा, "ट्विटर की नई पॉलिसी में अभिव्यक्ति की आजादी है, लेकिन पहुंच की आजादी नहीं. नकारात्मक/घृणास्पद ट्वीट्स को अधिकतम डीबूस्ट किया जाएगा और डिमोनेटाइज किया जाएगा, यानी ट्विटर पर कोई विज्ञापन या अन्य रेवेन्यू का साधन उपलब्ध नहीं होगा. जब तक आप इसे विशेष रूप से नहीं खोजेंगे, आपको ट्वीट नहीं मिलेगा.'

2. Parliament Winter Session: सात दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र

संसद का शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) 7 दिसंबर से शुरू होगा और 29 दिसंबर तक चलेगा. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, "संसद का शीतकालीन सत्र 7 से 29 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान 23 दिनों में 17 बैठकें होंगी."

3. Gujarat Election: पीएम मोदी का 3 दिवसीय गुजरात दौरा आज से, 8 रैलियों को करेंगे संबोधित

गुजरात चुनाव (Gujarat Election) की सरगर्मियां तेज हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) शनिवार 19 नवंबर से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे राज्‍य में आठ सभाओं को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के अभियान का नेतृत्व करेंगे. शनिवार शाम को पीएम मोदी वलसाड़ में जनसभा को संबोधित करेंगे, रात को वे वहीं रुकेंगे. अगले दिन रविवार पीएम सोमनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. इसके बाद वरावल, धौराजी, अमरेली और बोटाड में चार चुनावी सभाएं होंगी. सोमवार को फिर पीएम मोदी चुनाव अभियान पर निकलेंगे, इस दिन पीएम की तीन चुनावी सभाएं होंगी.

4. प्रधानमंत्री मोदी अरुणाचल में पहले ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शनिवार, 19 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश के पहले ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे. ईटानगर के होलांगी में डोनी पोलो हवाई अड्डा बनकर तैयार हो गया है.

डोनी पोलो हवाई अड्डा अरुणाचल प्रदेश में तीसरा परिचालन हवाई अड्डा होगा, जिससे पूर्वोत्तर क्षेत्र में कुल हवाईअड्डों की संख्या 16 हो जाएगी. पूर्वोत्तर में विमानों की आवाजाही में 2014 के बाद से 113 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है, जो 2014 में 852 प्रति सप्ताह से बढ़कर 2022 में 1,817 प्रति सप्ताह हो गई है.

5. सावरकर पर सियासी बवाल, राहुल के बयान पर राउत का निशाना

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा हिंदुत्ववदी विचारधारा रखने वाले वीर सावरकर (Veer Savarkar) पर दिए गए बयान के बाद राजनीति तेज हो गई है. राहुल के इस बयान के बाद शिवसेना (उद्धव), कांग्रेस और एनसीपी के महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन के भविष्य पर सवाल उठ गए हैं.

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि, "राहुल गांधी ने वीर सावरकर के बारे में जो कहा, वह एमवीए गठबंधन में दरार का कारण बनेगा."

15 नवंबर को महाराष्ट्र के वाशिम में आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की याद में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा था कि, "अंग्रेजों द्वारा बिरसा मुंडा को जमीन देने की पेशकश के बावजूद उन्होंने झुकने से इनकार कर दिया था और उन्होंने मृत्यु को चुना. हम, कांग्रेस पार्टी, उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. बीजेपी और आरएसएस के लिए अंग्रेजों को दया याचिका लिखने वाले और पेंशन स्वीकार करने वाले सावरकरजी एक आदर्श हैं."

0

6. PU Student Union Election: पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव

पटना विश्वविद्यालय (Patna University) में शनिवार, 19 नवंबर को छात्र संघ का चुनाव हो रहा है. शनिवार को मतदान के बाद काउंटिंग भी होगी. सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक वोटिंग होगी. इसके बाद शाम चार बजे से पटना के आर्ट्स कॉलेज में मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. रात तक परिणाम भी आ जाएंगे.

बता दें कि चुनाव में छात्र संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, जॉइंट सचिव और कोषाध्यक्ष के पांच पदों के लिए 36 प्रत्याशी चुनावी मैदान मे हैं.

7. Mathura: सूटकेस में मिली लड़की की लाश, सीने पर गोली के निशान

श्रद्दा मर्डर केस के बाद एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सूटकेस में एक लड़की की लाश मिली है. शुक्रवार को यमुना एक्सप्रेस वे के नजदीक कृषि अनुसंधान केंद्र के पास एक लाल रंग के ट्राली बैग के अंदर पॉलिथीन में लिपटी अज्ञात युवती का शव मिला है. युवती के शरीर पर चोट और चेहरे पे खून के निशान भी मिले हैं.

8. Telangana Horse Trading case: TRS विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में BJP नेता बीएल संतोष को SIT का समन

तेलंगाना (Telangana) में हॉर्स-ट्रेडिंग (Horse Trading) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में SIT ने बीजेपी नेता बीएल संतोष को तलब किया है. SIT ने उन्हें 21 नवंबर को पुलिस थाने में पेश होने के लिए कहा है.

इससे पहले तेलंगाना में विधायकों को सौ करोड़ में खरीदने की कोशिश के मामले में राज्य पुलिस ने 4 राज्यों की 7 जगहों पर छापेमारी की थी. इस मामले में तेलंगाना पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया था.

9. BCCI ने सीनियर सिलेक्शन कमेटी बर्खास्त की, चेतन शर्मा समेत सभी सिलेक्टर्स हटाए

टी20 वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद सिलेक्शन कमेटी पर गाज गिरी है. BCCI ने शुक्रवार को टीम इंडिया की सीनियर सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया. BCCI ने पूर्व तेज गेंदबाज और चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा समेत सभी मेंबर्स को हटा दिया है. चेतन के अलावा हरविंदर सिंह, सुनील जोशी और देवाशीष मोहंती सिलेक्शन कमेटी में शामिल थे.

अब बोर्ड ने नई सिलेक्शन कमेटी के लिए एप्लिकेशन मांगी हैं. इसके लिए आखिरी तारीख 28 नवंबर है.

10. Drishyam 2 Box Office: अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ को मिली बंपर ओपनिंग

सुपर स्टार अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग मिली है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग हुई. ‘दृश्यम 2’ 2015 में आई ‘दृश्यम’ का सीक्वल है.

अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन भारत में 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की लागत लगभग 50 करोड़ रुपये है. वहीं वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को ‘दृश्यम 2’ की कमाई में और ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद है.

दृश्यम 2 को भारत में 3302 स्क्रीन्स और ओवरसीज में 858 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है, यानी कुल 4 हजार स्क्रीन्स से ज्यादा पर फिल्म रिलीज हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें