ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top 10 News: समलैंगिक विवाह मामले में SC में सुनवाई, सूडान हिंसा में 180 की मौत

Today's Top 10 News: IPL में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबला खेला जायेगा.

Published
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Today's Top 10 News: समलैंगिक विवाह (Same-Sex Marriage) को वैध मानने पर अदालत के फैसले पर आपत्ति पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा. मुंबई के मानखुर्द इलाके के स्क्रैप कंपाउंड में भीषण आग लग गई है. सूडान की सेना और मुख्य अर्धसैनिक बल के बीच लड़ाई में कम से कम 180 नागरिकों की मौत हो गई है. माफिया अतीक अहमद मामले में पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम की तलाश तेज कर दी है. मौसम विभाग ने कई राज्यों को लेकर अलर्ट जारी किया है. IPL में मंगलवार (18 अप्रैल) सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) बनाम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मुकाबला खेला जायेगा.

मंगलवार, 18 अप्रैल, देश और दुनिया की राजनीति से लेकर मनोरंजन और खेल तक की सभी बड़ी खबरें, यहां पढ़िए-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1-समलैंगिक विवाह मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

समलैंगिक विवाह (Same-Sex Marriage) को कानूनी मान्यता देने पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के 5 जजों की संविधान पीठ मंगलवार, 18 अप्रैल को सुनवाई करेगी. याचिका में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत समलैंगिक विवाह के रजिस्ट्रेशन की मांग की गई है. इस बीच केंद्र ने नया आवेदन दाखिल कर कहा है कि कोर्ट को यह सुनवाई नहीं करनी चाहिए. कोर्ट अपनी तरफ से विवाह की नई संस्था नहीं बना सकता.

केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि समलैंगिक शादी को मान्यता देने की मांग बड़े शहरों में रहने वाले कुछ अभिजात्य लोगों की है. भारत की बड़ी आबादी छोटे शहरों और गांवों में बसती है. इस तरह की शादी को कानूनी दर्जा देने का असर सब पर पड़ेगा.

2- करनाल में तीन मंजिला राइस मिल की इमारत गिरी, 4 की मौत

हरियाणा के करनाल में तीन मंजिला राइस मिल की इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. इसमें 4 लोगों के मौत और करीब 20 लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है. घटना देर रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है. हादसे के वक्त कर्मचारी भवन के अंदर सो रहे थे. जानकारी के अनुसार, भवन के अंदर करीब 157 मजदूर रह रहे थे. घटना की सूचना मिलती हैं फायर ब्रिगेड, पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. प्रशासन का कहना है कि फिलहाल कोई गायब नहीं है, मलबे को हटाया जा रहा है. उपायुक्त का कहना है कि पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है.

Today's Top 10 News: IPL में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)  बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबला खेला जायेगा.

करनाल में तीन मंजिला राइस मिल की इमारत गिरी.

फोटो एक्सेस बॉय क्विंट हिंदी

0

3-सूडान में अब तक 180 नागरिकों की मौत

अफ्रीकी देश सूडान में सेना और अर्धसैनिक बल के बीच जंग जारी है. न्यूयॉर्क टाइम्स संयुक्त राष्ट्र के दूत वोल्कर पर्थेस के हवाले से कहा है कि सूडान की सेना और मुख्य अर्धसैनिक बल के बीच लड़ाई में कम से कम 180 नागरिक मारे गए हैं, जबकि 1,800 से अधिक नागरिक और लड़ाके घायल हुए हैं. भारतीय दूतावास ने भारतीयों को घरों से बाहर न निकलने और शांत रहने की सलाह दी है.

बता दें कि सूडान की राजधानी खार्तूम (Khartoum) के उत्तर-पूर्व में एक अस्पताल को भी निशाना बनाया गया है. गोलाबारी के बाद अस्पताल को खाली कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, खार्तूम में एक दर्जन से अधिक अस्पताल बंद हो गए हैं.

4- पटना: रिफाइंड तेल के गोदाम में लगी भीषण आग

पटना सिटी के मंगल तलाव के पास रिफाइंड तेल के गोदाम में मंगलवार, 18 अप्रैल भीषण आग लग गई. घटना सुबह 5:30 बजे की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी है. फायर बिग्रेड के साथ स्थानीय लोग भी आग बुझाने में लग गये हैं.

जानकारी के अनुसार, आग इतनी भयावह है कि आसपास के घर भी इसकी चपेट में आ गये हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. हालांकि, आग कैसे लगी, इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Today's Top 10 News: IPL में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)  बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबला खेला जायेगा.

मंगल तलाव के पास रिफाइंड तेल के गोदाम में लगी आग.

फोटो एक्सेस बॉय क्विंट हिंदी

5- मुंबई के मानखुर्द इलाके में लगी भीषण आग

मुंबई के मानखुर्द इलाके के स्क्रैप कंपाउंड में लेवल 3 की भीषण आग लग गई. पुलिस और फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. मुंबई फायर बिग्रेड के अनुसार, अब तक कोई हताहत नहीं है.

6-अतीक अहमद के करीबी गुड्डू मुस्लिम की तलाश तेज

माफिया अतीक अहमद के करीबी गुड्डू मुस्लिम की तलाश यूपी पुलिस ने तेज कर दी है. ADG STF अमिताभ यश ने कहा, "उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में लगाए गए सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मामले में जितने भी लोग वांछित हैं, उसमें गुड्डू मुस्लिम सबसे खतरनाक अपराधी है और पुराना पेशेवर शूटर रहा है. हम उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि वो जल्द ही पकड़ा जाएगा."

वहीं, पुलिस ने अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या करने वाले तीनो शूटरों को प्रतापगढ़ जिला कारागार में शिफ्ट कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7-UP: उन्नाव में दलित महिला और नाबालिग लड़की के साथ मारपीट

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दुष्कर्म के 2 आरोपी जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद नाबालिग दलित पीड़िता के घर पहुंच गये और उससे मारपीट की. पीड़िता की उसकी मां का आरोप है कि आरोपियों ने दुष्कर्म के मुकदमे में सुलह के लिए दबाव बनाते हुए गाली-गलौज की और विरोध करने पर लाठी-डंडे से मारपीट की. पीड़िता और उसकी मां के हाथ और पैर में चोट के गहरे निशान मिले हैं. आरोप है कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए घर के अंदर रखे छप्पर में आग लगाकर मासूम बच्चों को जिंदा जलाने का प्रयास किया.

8- अभिषेक बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट के 13 अप्रैल के आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें CBI और ED को उनसे और स्कूल में नौकरी के बदले रिश्वत मामले में आरोपी कुंतल घोष से पूछताछ करने का निर्देश दिया गया था. कोर्ट ने उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने को कहा है.

CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने तत्काल सुनवाई के लिए TMC नेता की याचिका पर कहा, "मामले की अगली सुनवाई 24 अप्रैल 2023 को होगी तब तक, याचिकाकर्ता (बनर्जी) के खिलाफ सभी निर्देशों पर रोक रहेगी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9-IMD ने मौसम को लेकर जारी किया अलर्ट

दिल्ली में IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, "भारत के काफी हिस्सों में इस समय तापमान सामन्य से ज्यादा है. पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है. पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली-एनसीआर और उत्तर पश्चिम भारत में 1-2 दिन बाद तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में अगले 48 घंटे में हल्की बारिश हो सकती है.'

10-IPL में SRH बनाम MI के बीच मुकाबला 

IPL में मंगलवार (18 अप्रैल) सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) बनाम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें अब तक चार मैच खेल चुकी हैं और दो जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है. अंक तालिका में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस से आठवें तो वहीं ऐडन मार्करम के नेतृत्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद 9वें नंबर पर है. हालांकि, सीजन की शुरुआत में दोनों टीमें अपने पहले दो मुकाबले हार गयी थी. इसके बाद, टीमों ने वापसी की और बाकी दोनों मैच में जीत हासिल की. आज जीतने वाली टीम अंक तालिका में ऊपर पहुंच जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×