ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top 10 News: गुजरात में BJP का मेगा चुनाव प्रचार , Twitter 'पेड ब्लू टिक' पर रोक

Today's Top 10 News: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज.

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोलोमन द्वीप (Solomon Island) मंगलवार को 7.3 तीव्रता की शक्तिशाली भूकंप (Earthquake) से कांप उठा. इससे पहले सोमवार को इंडोनेशिया (Indonesia) के मुख्य द्वीप जावा (Java) में भूकंप आया था. जिसमें 162 लोगों की मौत हो गई, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने 8 डॉलर के बदले ब्लू टिक देने वाली स्कीम पर फिलहाल रोक लगा दी है. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जरिए 71,000 युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर सौंपेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया में भूकंप का तांडव, 162 लोगों की मौत

इंडोनेशिया (Indonesia) के मुख्य द्वीप जावा (Java) में सोमवार को आए भूकंप की वजह से 162 लोगों की मौत हो गई, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए. बहुत लोग अब भी लापता हैं. भूकंप के बाद तबाही का जो मंजर है उससे स्थानीय लोग डरे हुए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 थी. भूकंप से सैकड़ों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और लोगों को अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर भागना पड़ा. 

2. Solomon Earthquake: सोलोमन आइलैंड पर 7.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी

सोलोमन द्वीप से पास 7.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप के बाद वहां सुनामी की चेतावनी दी गई है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक, सोलोमन द्वीप के नजदीक एक शक्तिशाली भूकंप के बाद वहां सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.

3.Twitter: एलन मस्क का एक और यूटर्न, '8 डॉलर में ब्लू टिक' स्कीम पर लगी रोक

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने 8 डॉलर के बदले ब्लू टिक देने वाली स्कीम पर फिलहाल रोक लगा दी है. कंपनी के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. मस्क ने ट्वीट किया, "फर्जीवाड़े (डुप्लीकेसी) को रोकने के लिए फिलहाल ब्लू टिक वैरिफिकेशन प्रक्रिया के रिलॉन्च को रोक दिया गया है. उम्मीद है कि लोगों की तुलना में संस्थाओं के लिए अलग-अलग रंग (ब्लू टिक) का इस्तेमाल किया जाएगा."

4. Air Suvidha: विदेशों से भारत आने वाले यात्रियों को राहत, एयर सुविधा फॉर्म की अनिवार्यता खत्म

भारत सरकार ने देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के बीच अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को राहत दी है. केंद्र ने ‘एयर सुविधा’ फॉर्म भरने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. नए नियम मंगलवार से लागू हो गए हैं. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सफर कर आए एक यात्री ने कहा- एयर सुविधा फॉर्म भरवाने की अनिवार्यकता खत्म होने की वजह से यात्रा अब कुछ आसान हो गई है.

बता दें कि कोरोना महामारी की पहली लहर के बाद विदेश से भारत आने वाले सभी नागरिकों के लिए एक सेल्फ डिक्लेरेशन के तौर पर एयर सुविधा पोर्टल (Air Suvidha Portal) पर मौजूद फॉर्म को भरना होता था. कोरोना मामलों में गिरावट के बाद सरकार ने इसे रोक दिया है. हालांकि नोटिस में कहा गया है कि कोरोना वायरस के मामलों को देखते इसकी समीक्षा की जा सकती है.

5. Rojgar Mela 2022: पीएम मोदी 71 हजार उम्मीदवारों को सौपेंगे अपॉइंटमेंट लेटर

मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से दूसरे रोजगार मेले (Rojgar Mela 2022) का आयोजन किया जाएगा. पीएम मोदी (PM Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जरिए 71,000 युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर सौंपेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी इन कैंडिडेट्स को संबोधित भी करेंगे.

बता दें कि इससे पहले 22 अक्टूबर 2022 को पहले रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. उस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75,000 कैंडिडेट्स को अपॉइंटमेंट लेटर सौंपा था. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कुछ समय पहले 10 लाख सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी.

0

6. FIFA World Cup 2022: मैदान में उतरेंगे मेसी, एम्बाप्पे और लेवानडॉस्की, 8 टीमों के बीच भिड़ंत

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का रोमांच हर मुकाबले के साथ बढ़ता जा रहा है. मंगलवार, 22 नवंबर को 4 मुकाबले खेले जाएंगे. मैदान पर मेसी, किलियन एम्बाप्पे और रॉबर्ट लेवानडॉस्की उतरेंगे. मंगलवार को पहला मैच अर्जेंटीना और सऊदी अरब के बीच खेला जाएगा.

इसके बाद आज दिन का दूसरा मैच ग्रुप-डी में डेनमार्क और ट्यूनीशिया के बीच खेला जाएगा. तीसरे मैच में मैक्सिको टीम का सामना पोलैंड से होने वाला है. वहीं चौथा मैच ग्रुप-डी में फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.

7. IND VS NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच, सीरीज पर टीम इंडिया की नजर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला नेपियर में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे मुकाबला शुरू होगा. पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. लिहाजा, मंगलवार का मैच सीरीज डिसाइडर है.

मैच से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान केन विलियमसन मेडिकल इश्यूज के चलते टीम से बाहर हो गए हैं. इस मैच में टिम साउदी टीम की कमान संभालेंगे.

ओवर ऑल टी20 मुकाबलों की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 21 टी20 खेले गए हैं. इनमें से भारत ने 12 में जीत हासिल की है जबकि न्यूजीलैंड को 9 मैचों में सफलता मिली है.

8. Fire In China: चीन में आग का तांडव, 36 लोगों की मौत

सेंट्रल चीन के हेनान प्रांत में आग ने आग ने तांडव मचाया. इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई. यह घटना अन्यांग शहर के कारखाने में हुई. चीन के मीडिया ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी. आग की घटना में दो अन्य लोग घायल हुए हैं, जबकि दो लोगों का पता नहीं चल पा रहा है.

9. Shraddha Murder Case: मर्डर के बाद 37 बक्सों में आफताब लाया था सामान, चुकाए थे 20 हजार

श्रद्धा हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच एक नई जानकारी सामने आई है. आरोपी आफताब पूनावाला ने श्रद्धा का मर्डर करने बाद अपना घरेलू सामान महाराष्ट्र के पालघर से दिल्ली के महरौली लाया था. आफताब ने 37 बक्सों को लाने के लिए 20 हजार रुपए का भुगतान किया था.

गुडलक मूवर्स एंड पैकर्स के मालिक गोविंद यादव ने द क्विंट को बताया कि पूनावाला के सामानों की जो खेप गई थी, उसमें घरेलू सामान थे. यादव ने बताया की सामान जाने के बाद हमनें कभी भी आरोपी से फोन पर बात नहीं की. उसने हमारी सेवाओं को 20,000 रुपये में बुक किया था.

10. Gujarat Election: बीजेपी का मेगा चुनाव प्रचार अभियान, दूसरे चरण की 93 सीटों पर रैलियां

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनावी प्रचार में पूरी ताकत झोके हुए हैं. मंगलवार, 22 नवंबर से बीजेपी के मेगा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत होने जा रही है. इसके तहत बीजेपी राज्य के दूसरे चरण वाली सभी 93 सीटों पर रैलियां करेगी. बीजेपी ने 'कारपेट बॉम्बिंग' (Carpet Bombing) के तहत बड़े पैमाने पर चुनाव कैंपेन करने की रणनीति बनाई है. इन सभी 93 सीटों पर आज से बीजेपी के स्टार प्रचारक धुआंधार प्रचार में जुट जाएंगे. 

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें