ADVERTISEMENT

Top 10:शिवसेना किसकी?SC में याचिका दाखिल करेंगे उद्धव,ब्राजील में बाढ़ से 24 मरे

Today's Top 10 News: जम्मू कश्मीर से भारत सरकार सेना को पूरी तरह से हटाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है.

Published
भारत
6 min read
Top 10:शिवसेना किसकी?SC में याचिका दाखिल करेंगे उद्धव,ब्राजील में बाढ़ से 24 मरे
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

'असली' शिवसेना (Shivsena) किसकी? इसपर चुनाव आयोग के फैसले के बाद विवाद पर विराम की जगह संग्राम छिड़ गया है. अब उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे. ब्राजील (Brazil) में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है. JNU में ABVP और लेफ्ट के बीच छत्रपति शिवाजी जयंती पर झड़प हो गई. लेफ्ट पर शिवाजी की तस्वीर को नीचे फेंकने का आरोप तो एबीवीपी पर मारपीट का आरोप है. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से भारत सरकार सेना को पूरी तरह से हटाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. द क्विंट के साथ बातचीत में पत्रकार सिद्दिक कप्पन (Siddique Kappan Interview) ने अपनी गिरफ्तारी, जेल के अनुभव, पत्रकारिता के खतरे और अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की है.

ADVERTISEMENT

1. 'असली' शिवसेना किसकी? लड़ाई अभी जारी, SC में याचिका दाखिल करेंगे ठाकरे

'असली' शिवसेना किसकी? इसपर चुनाव आयोग के फैसले के बाद विवाद पर विराम की जगह संग्राम छिड़ गया है. चुनाव आयोग शिंदे गुट को वास्तविक शिवसेना के तौर पर मान्यता दे चुका है और पार्टी का चुनाव निशान ‘धनुष बाण’ भी आवंटित कर चुका है. लेकिन उद्धव ठाकरे ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं और सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने का फैसला किया है.

आयोग के फैसले पर संजय राउत ने दावा किया कि शिवसेना पार्टी के नाम और निशान ‘तीर-धनुष' को ‘‘खरीदने'' के लिए ‘‘2000 करोड़ रुपये का सौदा'' हुआ है. वहीं राउत का पलटवार करते हुए महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी नेता सुधीर मुंगतिवार ने कहा कि, "उच्चतम न्यायालय और निर्वाचन अयोग जैसे स्वतंत्र संस्थाओं को बदनाम करने की कोशिश के तहत ऐसे बेबुनियाद आरोप लगाये जा रहे हैं."

ADVERTISEMENT

2. ब्राजील में बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 24 लोगों की मौत

ब्राजील के दक्षिणपूर्व के तटीय इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ ने तबाही मचा रखी है और भूस्खलन की भी घटनाएं सामने आई हैं. अब तक यहां कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है. कुछ बाढ़ की वजह से जान गंवा चुके हैं, तो कुछ भूस्खलन की चपेट में हैं. राहत और बचाव का काम जारी है. बाढ़ से कई लोग प्रभावित हुए तो कई बेघर हो गए.

कई जगहों से संपर्क कट गया है, उसे फिर से बहाल करने का काम चलाया जा रहा है. सड़कों को साफ करने के साथ ही टूट गई सड़कों की मरम्मत की जा रही है. इसके बावजूद कई सड़कें अभी बंद हैं. इसके कारण ब्राजील के कार्निवल समारोहों में हिस्सा लेने के लिए यात्रा करने वाले अनगिनत पर्यटकों फंसे पड़े हैं. ब्राजील के सबसे अमीर राज्य साओ पाउलो राज्य की सरकार ने तटीय इलाके में 600 मिलीमीटर (23.62 इंच) से अधिक बारिश होने के बाद 19 लोगों की मौत और 566 लोगों के बेघर होने की पुष्टि की है.

ADVERTISEMENT

3. छत्रपति शिवाजी जयंती पर JNU में बवाल, एबीवीपी और लेफ्ट के बीच झड़प हुई

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में एबीवीपी और लेफ्ट के बीच एक बार फिर झड़प हो गई है. इस बार छत्रपति शिवाजी जयंती पर दोनों समूह आमने सामने आ गए. एबीवीपी ने लेफ्ट पर शिवाजी की तस्वीर को नीचे फेंकने का आरोप लगाया तो वहीं लेफ्ट ने एबीवीपी पर मारपीट का आरोप लगाया है.

एबीवीपी ने तस्वीरें साझा कर लिखा कि, जेएनयू में छात्र संघ कार्यालय में वामपंथियों द्वारा वीर शिवाजी के चित्र से माला उतारी गई और तोड़ फोड़ कर वहां लगे महापुरुषों की तस्वीरों को फेंका गया. एबीवीपी इसकी कड़ी निंदा करती है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करती है.

लेफ्ट का आरोप है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की. दर्शन सोलंकी के पिता के कहने पर कैंडल मार्च निकाला गया था. दर्शन सोलंकी जो कि बॉम्बे IIT में पढ़ते थे, जातिवाद माहौल ने उसे मार दिया था. लेकिन एबीवीपी ने इस शांति मार्च को भी पूरा नहीं होने दिया और इसे रोकने की कोशिश की.
ADVERTISEMENT

4. जम्मू कश्मीर से सेना को पूरी तरह हटाने पर सरकार कर रही विचार 

जम्मू -कश्मीर से भारत सरकार सेना को पूरी तरह से हटाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक राज्य में 370 हटाने के बाद से अतिरिक्त सेना के जवानों की तैनीती की गई थी, लेकिन अब उसे हटाने पर विचार किया जा रहा है. अगर सेना को हटाने की मंजूरी मिलती है, तो केवल लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर सेना को तैनात किया जाएगा.

एक्सप्रेस के मुताबिक सरकार पिछले दो सालों से इस पर विचार कर रही है कि सेना और वहां से पूरी तरह हटाया जाए. कानून और आतंकवाद से लड़ने के लिए सीआरपीएफ की तैनाती की जाए.

ADVERTISEMENT

5. बागेश्वर बाबा का भाई दलित महिला की शादी में घुसा, पिस्तौल तानी, केस दर्ज  

मध्‍य प्रदेश में वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार बागेश्‍वर धाम के प्रमुख के भाई एक दलित महिला की शादी में जबरदस्ती घुसते और पिस्तौल तानते हुए नजर आए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री के भाई और धार्मिक उपदेशक सौरभ उर्फ शालिगराम शराब के नशे में था. पुलिस ने बताया कि सौरभ ने बागेश्‍वर धाम के गीतों के बजाय बुंदेलखंड के लोकप्रिय राई नृत्‍य संगीत बजाए जाने पर आपत्ति जताई है. पुलिस ने कहा है कि घटना की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है.

धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री के भाई और धार्मिक उपदेशक सौरभ उर्फ शालिगराम

ADVERTISEMENT

6. Siddique Kappan Interview: सिद्दिक कप्पन ने बताया आखिर क्यों उन्हें टारगेट बनाया गया

द क्विंट के साथ एक बातचीत में पत्रकार सिद्दिक कप्पन ने अपनी गिरफ्तारी, जेल के अनुभव, पत्रकारिता के खतरे और अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की है. वे कहते हैं कि ये सब सवाल उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनसे पिछले ढाई साल में पूछा था. 3 फरवरी को कप्पन 28 महीने जेल में बिताने के बाद, UAPA के गंभीर आरोप से लड़ते हुए लखनऊ जेल से बाहर आए हैं.

कप्पन को 5 अक्टूबर 2020 को गिरफ्तार किया गया था, जब वह और दो अन्य यूपी के हाथरस जा रहे थे. कप्पन एक 20 वर्षीय दलित महिला के जघन्य गैंगरेप को कवर करना चाहते थे, जब उनकी कार को यूपी पुलिस ने रोक लिया था.

चालक समेत सभी लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले जाया गया. उन्होंने पूछा, "केरल का पत्रकार कौन है?" मैंने कहा मैं हूं. इसके बाद वे मुझसे पूछताछ करने लगे. "आप कितनी बार पाकिस्तान गए हैं?" "आप कितनी बार जाकिर नाइक से मिले हैं?" “गोमांस खाते हो?”…मैंने सोचा ये सब पूछकर मुझे जाने देंगे. लेकिन, फिर अन्य एजेंसियों के अधिकारी भी दिखाई दिए. उन्होंने अगली सुबह तक हमसे पूछताछ की. पूरी बातचीत सुनिए

ADVERTISEMENT

7. दिल्ली सरकार ने प्राइवेट बाइक टैक्सी के कमिर्शल इस्तेमाल पर रोक लगाई, 1 लाख के जुर्माने का प्रावधान

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने प्राइवेट बाइक टैक्सी के कमिर्शल इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. नोटिस में कहा गया है कि पाबंदी के बाद भी बाइक टैक्सी चलाने वालों के चालान काटे जाएंगे. इसके अलावा लाइसेंस भी रद्द किये जा सकते हैं. इस सर्विस से जुड़े तमाम एग्रीगेटर्स को भी चेतावनी दी गई है कि अगर उन्होंने अपने प्लेटफॉर्म (मोबाइल ऐप/वेबसाइट) पर बुकिंग्स जारी रखी, तो उनके खिलाफ भी मोटर वीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसमें 1 लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान है. पहली बार अपराध करने पर ₹5,000 का जुर्माना हो सकता है, जबकि दूसरे अपराध पर ₹10,000 का जुर्माना और एक वर्ष तक का कारावास हो सकता है. इन परिस्थितियों में चालक को तीन महीने के लिए अपना लाइसेंस भी खोना पड़ सकता है. 

ADVERTISEMENT

8. यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को हथियार दे सकता है चीन: अमेरिका

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि चीन यूक्रेन के खिलाफ अपने युद्ध में रूस को हथियार उपलब्ध कराने पर विचार कर रहा है. अमेरिका ने बीजिंग को चेतावनी दी है कि कोई भी आपूर्ति "गंभीर समस्या पैदा करेगी." ब्लिंकेन ने सीबीएस के "फेस द नेशन" को बताया, "अब हमारी चिंता हमें मिली जानकारी के आधार पर है कि वे घातक मदद देने पर विचार कर रहे हैं." यह पूछे जाने पर कि घातक मदद क्या होगा, उन्होंने कहा "गोला-बारूद से लेकर हथियारों तक सब कुछ."

ADVERTISEMENT

9. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टक्कर आज आयरलैंड से, शाम 6:30 बजे शुरू होगा मैच

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज आयरलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी, वैसे आयरलैंड की टीम पहले ही टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है, लेकिन टीम जीत जाती है तो यह भारत का खेल बिगाड़ेगी. भारतीय टीम विश्व कप में गेंदबाजी और बल्लेबाजी अच्छी कर रही है. हरमनप्रीत की फॉर्म जरूर चिंता का सबब बनी हुई है. ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ मैच में उन्हें आगे आकर जिम्मेदारी लेनी होगी.

  • भारत-आयरलैंड के बीच मुकाबला 20 फरवरी, सोमवार को खेला जाएगा.

  • भारत-आयरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का यह मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा.

  • महिला टी20 वर्ल्ड में भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे शुरू होगा.

ADVERTISEMENT

10.IND vs AUS: भारत ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की, जडेजा के करियर का रहा बेस्ट परफॉर्मेंस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने कंगारू टीम को 6 विकेट से हरा दिया. भारत ने इस जीत के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस टेस्ट मैच में भारतीय स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट झटके. इसके अलावा बल्ले से अक्षर पटेल ने अहम मौके पर टीम के लिए अर्धशतक बनाकर जीत में बड़ा योगदान दिया.

जडेजा ने इस मैच में कुल 10 विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में 21 रन देकर 3 विकेट लिए थे और दूसरी पारी में 42 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किया. ये उनके करियर का अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्श है. उनके साथ ही टीम में दूसरे स्पिन गेंदबाज अश्निन ने भी दोनों पारियों में 3-3 विकेट अपने नाम किए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×