ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today's Top 10: जून 2024 तक JP नड्डा होंगे BJP अध्यक्ष,मक्की वैश्विक आतंकी घोषित

Today Evening Top 10 News: कंझावला केस: दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा जोड़ी, एक आरोपी को जमानत

Published
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली पुलिस ने कंझावला कांड मामले (Delhi Kanjhawala Case) में मंगलवार, 17 जनवरी को आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा जोड़ दी. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी दी है कि जेपी नड्डा (JP Nadda BJP President) जून 2024 तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे. दूसरी तरफ भारत के सालों के प्रयासों के बाद लश्कर के उप प्रमुख अब्दुल रहमान मक्की को संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया है. भारत ने इस फैसले का स्वागत किया है.

मंगलवार, 17 जनवरी को राजनीति से लेकर खेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या-क्या हुआ? यह जानने के लिए दिनभर की 10 बड़ी खबरों का राउंडअप यहां पढ़िए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. कंझावला केस: दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा जोड़ी, एक आरोपी को जमानत

दिल्ली के कंझावला हत्याकांड (Delhi Kanjhawala Case) के मामले में आरोपियों पर अब हत्या का केस चलेगा. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को 20 साल की अंजलि की मौत के संबंध में दर्ज FIR में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत आरोपों को जोड़ा है. एक जनवरी को सुबह तड़के दिल्ली के बाहरी इलाके में करीब 12 किमी तक एक कार द्वारा घसीटे जाने के बाद अंजलि की दर्दनाक मौत हो गई थी. मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

दूसरी ओर दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने कंझावला कांड में आरोपी आशुतोष भारद्वाज को मंगलवार को जमानत दे दी. आरोपी आशुतोष को 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दी गयी है. जज ने कहा कि आरोपी की भूमिका अपराध होने के बाद शुरू हुई.

2. जून 2024 तक BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे जेपी नड्डा : अमित शाह

2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बीजेपी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जेपी नड्डा के अध्यक्षीय कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे कार्यकारिणी ने अपनी स्वीकृति दे दी.

0

3. जोशीमठ संकट: छात्रों के लिए शिक्षा विभाग का फैसला, बोर्ड परीक्षा केन्द्र चुनने की दी छूट

 जोशीमठ में भू-धंसाव (Joshimath Crisis) से प्रभावित छात्र-छात्राओं की परेशानी देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है. जोशीमठ के छात्रों को परीक्षा केंद्र चुनने की छूट दी जाएगी. इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. जल्द ही प्रभावित छात्र-छात्राओं से परीक्षा केंद्र के लिए विकल्प मांगे जाएंगे.

 जोशीमठ आपदा प्रभावित क्षेत्र के दौरे से वापस लौटने पर उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने मंगलवार को शिक्षा महानिदेशालय ननूरखेड़ा में विभागीय बैठक ली.  रावत ने कहा कि भू-धंसाव से प्रभावित छात्रों को बोर्ड परीक्षा देने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए उन्हें अपनी सुविधानुसार किसी भी शहर में परीक्षा केंद्र चुनने की छूट देने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूची तैयार कर जल्द संबंधित बोर्ड के अधिकारियों को प्रभावित छात्र-छात्राओं का विवरण उपलब्ध कराने को कहा है.

4. दिल्ली दंगों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बेवजह लोगों को सलाखों के पीछे रखने में विश्वास नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि वह अनावश्यक रूप से लोगों को सलाखों के पीछे रखने में विश्वास नहीं करता है. शीर्ष अदालत ने यह टिप्पणी 2020 के दिल्ली दंगों के एक मामले में तीन छात्र कार्यकर्ताओं- नताशा नरवाल, देवांगना कलिता और आसिफ इकबाल तन्हा को दी गई जमानत को चुनौती देने वाली दिल्ली पुलिस की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए की.

पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता रजत नायर ने जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली बेंच से दो सप्ताह के बाद याचिकाओं पर सुनवाई करने का अनुरोध किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. चंडीगढ़: बीजेपी ने आप को एक वोट से हराकर मेयर पद पर किया कब्जा

बीजेपी ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) को एक वोट से हराकर चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर का पद बरकरार रखा है. मेयर चुनाव में बीजेपी के अनूप गुप्ता को 15 वोट मिले, जबकि AAP उम्मीदवार जसबीर सिंह को 14 वोट मिले. कांग्रेस के छह सदस्य और शिरोमणि अकाली दल के एक सदस्य के मतदान से दूर रहने के बाद यह लड़ाई काफी करीबी बन गई.

बीजेपी और आप दोनों को 14-14 वोट मिलने के बाद चंडीगढ़ की बीजेपी सांसद किरण खेर ने सदन की सदस्य होने के नाते बीजेपी के पक्ष में निर्णायक वोट डाला. इस तरह आप की सुमन शर्मा को हराकर बीजेपी के हरजीत सिंह डिप्टी मेयर बने.

6. वरुण ने जिस विचारधारा को अपनाया उसे मैं कभी स्वीकार नहीं कर सकता- राहुल गांधी

बीजेपी सांसद वरुण गांधी के कांग्रेस में जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि वरुण ने जिस विचाराधारा को अपनाया 'मैं उसे स्वीकार नहीं कर सकता.'  राहुल गांधी ने कहा, "वो बीजेपी में हैं. अगर वो भारत जोड़ो यात्रा में चलेंगे, उनको दिक्कत हो जायेगी. मेरी विधारचारा उनकी विचारधारा से नहीं मिलती है. मैं आरएसएस के ऑफिस में नहीं जा सकता, मेरा आपको गला काटना पड़ेगा.. और जो वरुण हैं उन्होंने उस विचाराधारा को अपनाया और अपना बनाया तो मैं उस बात को स्वीकार नहीं कर सकता."

हालांकि एक परिवार और वरुण के भाई होने की बात पर राहुल ने कहा, मैं वरुण से जरूर प्यार से मिल सकता हूं, गले लग सकता हूं मगर उस विचाराधारा को स्वीकार नहीं कर सकता.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. पाकिस्तानी पीएम शहबाज बोले- तीन युद्ध से हमने सबक सीखा, भारत से बात चाहते हैं लेकिन शर्त है

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के साथ बैठकर बात करने की पेशकश की है. उन्होंने पीएम मोदी के साथ "कश्मीर जैसे ज्वलंत मुद्दों" पर "गंभीर और ईमानदार बातचीत" का आह्वान किया है. दुबई के अल अरेबिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू में, शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के साथ तीन युद्धों के बाद अपना सबक सीखा है और जोर देकर कहा कि अब वह अपने पड़ोसी के साथ शांति चाहता है.

हालांकि उन्होंने भारत के साथ बातचीत के पहले ये शर्त रखा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान शांति चाहता है लेकिन कश्मीर में जो हो रहा है उसे रोका जाना चाहिए. पीएम शहबाज ने बीच कश्मीर में फिर आर्टिकल 370 बहाल किए जाने की मांग रखी.

8. अब्दुल रहमान मक्की वैश्विक आतंकी घोषित, भारत ने फैसले का किया स्वागत

भारत ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा पाकिस्तान में रहने वाले लश्कर-ए-तैयबा के नेता अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के फैसले का स्वागत किया. विदेश मंत्रालय ने कहा, "हम लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को सूचीबद्ध करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आईएसआईएल और अल कायदा प्रतिबंध समिति के फैसले का स्वागत करते हैं, जो लश्कर नेता हाफिज सईद का बहनोई भी है."

अब्दुल रहमान मक्की को ब्लैक लिस्ट में डालने के भारत-अमेरिका के संयुक्त प्रस्ताव पर चीन द्वारा रोक हटाने के बाद संयुक्त राष्ट्र ने उसे वैश्विक आतंकवादी नामित किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. चीन की आबादी साल 1961 के बाद पहली बार घटी

60 वर्षों में पहली बार चीन की जनसंख्या में गिरावट आई है. चीन की राष्ट्रीय जन्म दर रिकॉर्ड कम हुई है. चीन की 2022 में जनसंख्या 1.4118 बिलियन हो गयी जो 2021 से 850,000 कम है. चीन के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स के अनुसार, 2022 में जन्म दर भी 2021 के 7.52 से नीचे आकर 6.77 थी.

10. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं मिली जगह, सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में शतक लगाया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने के बावजूद सरफराज खान का मनोबल टूटा नहीं है. पिछले कुछ वर्षों में घरेलू सर्किट में लगातार रन बनाने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में आज दिल्ली के खिलाफ मुंबई के लिए शतक बनाया. सरफराज ने 155 गेंदों में 16 चौकों और चार छक्कों की मदद से 125 रन बनाए. हालांकि दिल्ली ने मुंबई को 293 रन पर समेट दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×