ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today's Top 10: जयशंकर का इंदिरा पर आरोप, खड़गे ने 2024 में किया जीत का दावा

Pakistan के एक प्रोग्राम में जावेद अख्तर ने कहा- "20/11 के हमलावर आपके यहां घूम रहे हैं."

Published
भारत
6 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नासिर-जुनैद हत्याकांड (Junaid Nasir Murder Case) के आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में हरियाणा के गुरुग्राम में एक 'हिंदू पंचायत' आयोजित की गई. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने पिता को याद करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी पर लगाया आरोप. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता पर दिया बयान. इसके अलावा जावेद अख्तर का पाकिस्तान के एक प्रोग्राम का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल.

यहां पढ़िए आज की दस बड़ी खबरें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1.जुनैद-नासिर हत्याकांड के आरोपियों के समर्थन में हिंदू महापंचायत

नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में हरियाणा के गुरुग्राम में एक 'हिंदू महापंचायत' आयोजित की गई. चार घंटे तक चली इस महापंचायत में पूरे केस की सीबीआई जांच की मांग की गई और गौ रक्षकों के खिलाफ दर्ज केस को 'षड्यंत्र' करार दिया गया. पंचायत के कई वक्ताओं ने मोनू मानेसर की गिरफ्तारी को लेकर राजस्थान पुलिस को चेतावनी दी है.

मंगलवार को नूंह पुलिस ने आरोपी श्रीकांत मरोड़ा के घर छापेमारी के मामले में FIR दर्ज कर ली है, जिसमें राजस्थान पुलिस को आरोपी बनाया गया है.

बता दें कि अभी तक हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है और अब यह मामला राजस्थान बनाम हरियाणा होता दिख रहा है.

इस मामले पर और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

0

2. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इंदिरा गांधी पर लगाया आरोप

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में विदेश सेवा से राजनीति में अपने परिवर्तन के बारे में विस्तार से बात की.

मैं सर्वश्रेष्ठ विदेश सेवा अधिकारी बनना चाहता था. हमारे घर में भी दबाव था, मैं इसे प्रेशर नहीं कहूंगा, लेकिन हम सभी इस बात से वाकिफ थे कि मेरे पिता जो कि एक ब्यूरोक्रेट थे, सेक्रेटरी बन गए थे, लेकिन उन्हें सेक्रेटरीशिप से हटा दिया गया. वह उस समय, 1979 में जनता सरकार में शायद सबसे कम उम्र के सचिव बने.
एस जयशंकर, विदेश मंत्री

उन्होंने आगे कहा कि राजीव गांधी के समय में मेरे पिता के जूनियर व्यक्ति द्वारा कैबिनेट सचिव का स्थान ले लिया गया था. यह कुछ ऐसा था जिसे उन्होंने महसूस किया... हमने शायद ही कभी इसके बारे में बात की हो. इसलिए जब मेरे बड़े भाई सचिव बने तो उन्हें बहुत गर्व हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3.पाकिस्तान के एक प्रोग्राम में जावेद अख्तर-"20/11 के हमलावर आपके यहां घूम रहे"

भारत के मशहूर उर्दू शायर और गीतकार जावेद अख्तर पाकिस्तान में फैज अहमद फैज की याद में किए गए एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस प्रोग्राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जावेद अख्तर को 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है.

कार्यक्रम में मौजूद एक शख्स ने अख्तर से पूछा कि जब आप पाकिस्तान से वापस जाते हैं तो क्या अपने लोगों को बताते हैं कि ये अच्छे लोग हैं. ये सिर्फ हम पर बमबारी नहीं कर रहे हैं बल्कि मालाओं से हमारा स्वागत भी कर रहे हैं.

इस बात पर जावेद अख्तर ने जवाब देते हुए कहा कि हमें एक-दूसरे को दोष नहीं देना चाहिए. इससे कुछ नहीं हासिल होगा. हम तो मुंबई के लोग हैं, हमने अपने शहर पर हमला देखा है. हमला करने वाले नॉर्वे या मिस्र से नहीं आए थे. वे अभी भी आपके देश में खुले घूम रहे हैं. इसलिए, अगर हिंदुस्तानी के दिल में गुस्सा है, तो आप शिकायत नहीं कर सकते.

जावेद अख्तर ने ये बात ऐसे वक्त में कही है जब पाकिस्तान मंहगाई और आतंकवाद की मार झेल रहा है. पाकिस्तान के लिए यह बयान तब और महत्वपूर्ण हो जाता है जब देश के अंदर हाल के दिनों आतंकवादी घटनाएं घटी हों.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4.कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन 2024 में सत्ता में आएगा- खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी अन्य दलों के साथ बातचीत कर रही है, कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन अगले साल (2024) सत्ता में आएगा.

नगालैंड के चुमुकेदिमा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने बीजेपी पर कर्नाटक, मणिपुर, गोवा और मध्य प्रदेश में विधायकों पर दबाव बनाकर चुनी हुई सरकारों को गिराने का आरोप भी लगाया.

एक तरफ, आप लोकतंत्र और संविधान की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर आपके सभी कार्य अलोकतांत्रिक हैं, आप संविधान का पालन नहीं कर रहे हैं. आप लोकतांत्रिक सिद्धांतों के अनुसार नहीं चल रहे हैं.
मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष

उन्होंने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए आगे कहा कि आपको याद रखना चाहिए कि आप लोकतंत्र में हैं. आप तानाशाह नहीं हो, आप लोगों द्वारा चुने गए हैं और लोग आपको 2024 में सबक सिखाएंगे.

गौर करने वाली बात यह है कि हाल ही में भारत जोड़ो यात्रा पूरी करने वाली कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे का 2024 में पहला चुनाव होगा. पिछले दिनों नीतीश कुमार ने भी विपक्ष एकता की बात करते हुए बयान दिया था. ऐसे वक्त में कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से ऐसा बयान विपक्षी दलों के लिए मायने रखता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5.अंग्रेजी शब्द इस्तेमाल करने पर नीतीश कुमार ने किसान को टोका

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. मंगलवार को राजधानी पटना में आयोजित किसान समागम में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक एक किसान पर भड़क गए. मंच पर जिले से आए किसान सरकार को अपना सुझाव दे रहे थे. इसी बीच मंच पर बोल रहे एक किसान ने अपनी स्पीच में कुछ अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल कर लिया, जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने उसे टोक दिया.

नीतीश कुमार ने किसान से सवाल किया कि इंग्लैंड में रहते हो क्या. ये इंग्लैंड नहीं बल्कि बिहार है, अपने राज्य की भाषा हिंदी में बोलिए.

नीतीश कुमार ने कहा कि जब से कोरोना आया है, सब अपने मोबाइल पर एक-एक चीज देख रहा है, तो सब अपनी भाषा को भूल रहा है. नए-नए शब्द बोल रहा है, पुराना चीज भूल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6.दिल्ली में Ola, Uber और Rapido की बाइक टैक्सी पर बैन

दिल्ली सरकार ने बाइक टैक्सी पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है. इसके तहत ओला, उबर और रैपिडो जैसी ऑनलाइन सर्विसेज ग्राहकों को नहीं मिल सकेंगी. दिल्ली परिवहन विभाग ने एक नोटिस जारी करते हुए यह फैसला सुनाया है.

गौर करने वाली बात है कि सरकार के द्वारा लिए गए इस फैसले से महंगे किराए से बचने के लिए इस सेवा का इस्तेमाल करने वाले एक बड़े तबके को जोरदार झटका लगने वाला है. इसके साथ ही इस सर्विस से जुड़े हजारों लोगों के रोजगार पर भी भारी असर पड़ेगा. बाइक टैक्सी को एक रोजगार के रूप में देखने वाले लोगों को अब किसी दूसरे विकल्प की तलाश करनी होगी.

सरकार ने यह फैसला क्यों लिया और अब आगे क्या होगा...विस्तार से समझने के लिए यहां क्लिक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7.RSS पर हाईकोर्ट के आदेश को तमिलनाडु सरकार ने SC में दी चुनौती

तमिलनाडु सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को राज्य भर में रूट मार्च करने की अनुमति देने वाले मद्रास हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

सरकार के वकील जोसेफ अरस्तू ने कहा कि खुफिया रिपोटों के मद्देनजर आरएसएस के मार्च से कानून-व्यवस्था की समस्याएं पैदा हो सकती हैं.

सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में यह भी तर्क दिया गया है कि मार्च के खिलाफ राज्य सरकार का फैसला सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए संविधान के अनुच्छेद 19 (2) के तहत मौलिक अधिकारों पर उचित प्रतिबंधों के तहत था.

हाईकोर्ट ने आरएसएस को तीन अलग-अलग तारीखों पर मार्च करने के लिए नए सिरे से आवेदन दायर करने का निर्देश दिया था. इसके अलावा कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया था कि आरएसएस को राज्य के विभिन्न जिलों में सार्वजनिक सड़कों पर रूट मार्च निकालने की अनुमति दी जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8.ISSF World Cup: भारतीय निशानेबाज ने जीता गोल्ड

भारत के युवा निशानेबाज रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने मंगलवार को आईएसएसएफ विश्व कप राइफल और पिस्टल की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इसके बाद अब भारत के पदकों की संख्या चार हो गई है.

बता दें कि 19 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने फाइनल में मैक्सिमिलियन अल्ब्रिच को 16-8 से हराया है. कांस्य पदक क्रोएशिया के मिरान मैरिसिक ने जीता. मौजूदा प्रतियोगिता में पाटिल का यह दूसरा गोल्ड था. उन्होंने सोमवार को मिश्रित टीम भी गोल्ड अपने नाम किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9.संजय राउत का दावा-"शिंदे गुट से मिल रही जान से मारने की धमकी"

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने मंगलवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और ठाणे के सांसद श्रीकांत शिंदे द्वारा कथित रूप से सुपारी पर रखे गए हत्यारे ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है.

संजय राउत ने मंगलवार को महाराष्ट्र के गृहमंत्री और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को लिखे पत्र में इस बात का जिक्र किया.

संजय राउत ने कहा कि हाल के दिनों में निर्वाचित प्रतिनिधियों पर धमकियों और हमलों में बढ़ोतरी हुई है, जो महाराष्ट्र की परंपराओं के खिलाफ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10.रूस ने USA के साथ परमाणु संधि रद्द की

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए अमेरिका के साथ एकमात्र परमाणु संधि को निलंबित दिया. उन्होंने कहा कि रूस न्यू स्टार्ट में अपनी भागीदारी को निलंबित कर रहा है.

पुतिन ने अपने स्टेट ऑफ द नेशन संबोधन में कहा कि मैं आज ऐलान करने के लिए मजबूर हूं कि रूस रणनीतिक आक्रामक हथियारों की संधि में अपनी भागीदारी को निलंबित कर रहा है.

मास्को न्यू स्टार्ट संधि से बाहर नहीं निकलेगा, जो प्रत्येक पक्ष को 1550 लंबी दूरी के परमाणु हथियार तक सीमित करता है, लेकिन अस्थायी रूप से इससे पीछे हट जाएगा. 2010 में हस्ताक्षरित इस संधि को 2021 में पांच साल के लिए बढ़ा दिया गया था.
व्लादिमीर पुतिन, रूसी राष्ट्रपति

बता दें कि सोमवार, 20 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन की अचानक यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की थी और देश को कुछ मदद करने की भी बात कही थी. ऐसे वक्त में पुतिन का यह बयान काफी मायने रखता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें