ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today Top News:श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी का नार्को टेस्ट होगा,PM मोदी भारत लौटे

Today Evening Top 10 News: गुजरात AAP उम्मीदवार ने नामांकन वापस लिया, पार्टी ने 'किडनैपिंग' का आरोप लगाया

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूरे देश को झकझोर देने वाले श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shradha Murder case) के आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट होगा. साकेत कोर्ट ने बुधवार, 16 नवंबर को दिल्ली पुलिस के यह कहने के बाद कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है, आरोपी के नार्को टेस्ट को मंजूरी दे दी. दूसरी तरफ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद आज भारत के लिए रवाना हो गए.

बुधवार, 16 नवंबर को राजनीति से लेकर खेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या-क्या हुआ? यह जानने के लिए दिनभर की 10 बड़ी खबरों का राउंडअप यहां पढ़िए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. Shradha Murder case: आफताब के नार्को टेस्ट को मंजूरी, कल रिमांड के लिए पेशी

साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के यह कहने के बाद कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है, श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी के नार्को टेस्ट को मंजूरी दे दी. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली पुलिस लिव-इन पार्टनर की हत्या के संबंध में आफताब के बयान में कई विसंगतियों के बाद उसका साइको टेस्ट कराने की योजना बना रही है. दिल्ली पुलिस आरोपी आफताब को कल दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस उसके रिमांड के लिए कोर्ट से अर्जी दाखिल करेगी.

इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने डेटिंग ऐप बंबल से रिपोर्ट मांगी है और पूछा है कि अब तक आफताब ने कितनी लड़कियों से संपर्क किया है. श्रद्धा से जुलाई में बात करने का दावा करने वाले दोस्त लक्ष्मण को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है. पुलिस को आज यानी 16 नवंबर को जंगल से रीढ की हड्डी मिली है.

2. G20 Summit: सम्मेलन खत्म, वापस भारत लौटे पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में दो दिन बिताने के बाद बुधवार को बाली से भारत के लिए रवाना हो गए. पीएम मोदी ने इन 2 दिनों में दुनिया के कई नेताओं के साथ बैठक की और सम्मेलन के खत्म होने पर इस प्रभावशाली समूह की अध्यक्षता संभाली. जी20 अध्यक्ष के रूप में भारत का कार्यकाल 1 दिसंबर से शुरू हो रहा है.

3. गुजरात AAP उम्मीदवार ने नामांकन वापस लिया, पार्टी ने 'किडनैपिंग' का आरोप लगाया

आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए सूरत पूर्व से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार, कंचन जरीवाला, जो मंगलवार से "लापता" हो गए थे, ने बुधवार को सीट से अपना नामांकन वापस ले लिया. AAP ने आरोप लगाया कि जरीवाला का कथित रूप से "अपहरण" किया गया था. और सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार द्वारा नामांकन वापस लेने के लिए मजबूर किया है.

0

4. सत्येंद्र जैन की जमानत पर फैसला फिर टला, कल होगी सुनवाई

सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर आज दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई थी और फैसला आने की उम्मीद थी, लेकिन कोर्ट ने फैसला एक और दिन के लिए टाल दिया है. कोर्ट इस मामले में अब गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे अपना फैसला सुनाएगी.

राउस एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज विकास ढुल्ल ने बताया कि सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर फैसला तैयार हो चुका है, लेकिन अंकुश जैन और वैभव जैन की जमानत याचिका पर फैसला तैयार नहीं हुआ है. इसके बाद दोनों पक्षों की सहमति लेकर कोर्ट ने जमानत याचिका के फैसले को गुरुवार तक के लिए टाल दिया है.

5. Gujarat Election: चुनाव के बाद भूपेंद्र पटेल बने रहेंगे मुख्यमंत्री : अमित शाह

गुजरात में विधानसभा चुनाव जीतने का पूरा भरोसा जताते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि इस बार भी भूपेंद्र पटेल राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया. यदि वह इस बार भी विधानसभा चुनाव जीतते हैं तो विधायक के रुप में यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा.

गृहमंत्री शाह ने पटेल की उम्मीदवारी दाखिल करने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा- बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीतने जा रही है. गुजरात के लोग इस बार सबसे अधिक बीजेपी विधायकों को जिताकर भारतीय लोकतंत्र में इतिहास रचने के लिए तैयार हैं और चुनाव के बाद भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री बने रहेंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. अजय माकन ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को लिखा खत, कांग्रेस राजस्थान प्रभारी पद छोड़ने की जताई इच्छा

कांग्रेस नेता अजय माकन ने राजस्थान के प्रभारी के रूप में बने रहने में असमर्थता और अनिच्छा व्यक्त की है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि माकन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे अपने पत्र में 25 सितंबर को राजस्थान में हुई घटनाओं का जिक्र किया है. सूत्रों के अनुसार माकन ने खड़गे को पत्र लिखकर कहा है कि वह राजस्थान के प्रभारी नहीं बने रहना चाहते हैं. उन्होंने अपने एक पन्ने के पत्र में कांग्रेस विधायकों को लेकर 25 सितंबर को हुई घटना के बाद राजस्थान में नया प्रभारी नियुक्त करने की बात कही है.

7. उत्तराखंड: धामी कैबिनेट में लिए गए 23 फैसले, धर्मांतरण कानून को मंजूरी

उत्तराखंड में बुधवार को सचिवालय में धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई. लगभग 3 घंटे तक चली इस महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक में 29 फैसलों पर मुहर लगी. कैबिनेट ने उत्तराखंड हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. इसके साथ ही कैबिनेट ने धर्मांतरण कानून को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट ने चंपावत में नया आरटीओ ऑफिस खोलने पर मुहर लगाई है. उत्तराखंड दुकान एवं स्थापन 2022 प्रख्यापन और अग्निशमन नियमावाली को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.

8. भारतीय मूल के बाल रोग विशेषज्ञ को मिला 2023 ऑस्ट्रेलियन ऑफ द ईयर पुरस्कार

विक्टोरिया स्टेट के भारतीय मूल के बाल रोग विशेषज्ञ अंगराज खिल्लन को कई ऑस्ट्रेलियाई समुदायों को प्रमुख स्वास्थ्य देखभाल और स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करने के लिए 2023 ऑस्ट्रेलियन ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. 56 वर्षीय खिल्लन हेल्थ अवेयरनेस सोसाइटी ऑफ ऑस्ट्रेलिया के सह-संस्थापक हैं, जो कई भाषाओं में मंचों के माध्यम से स्वास्थ्य के बारे में गलत सूचनाओं को दूर करता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. जगुआर लैंड रोवर के सीईओ इस्तीफा देंगे- टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली लग्जरी कार निर्माता जगुआर लैंड रोवर ने आज कहा कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) थिएरी बोल्लोर दो साल से अधिक की भूमिका के बाद व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे देंगे. उनकी जगह एड्रियन मर्डेल बुधवार से अंतरिम सीईओ का पद संभालेंगे. मार्डेल 32 वर्षों से जगुआर लैंड रोवर का हिस्सा हैं और वर्तमान में इसके एग्जीक्यूटिव बोर्ड के सदस्य हैं.

10: Poland Missile Attack: पोलैंड पर जानबूझकर हमले का कोई संकेत नहीं- राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा

पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने बुधवार कहा है कि यूक्रेन बॉर्डर से लगी गांव में मिसाइल गिरने से दो लोगों की मौत की घटना में जानबूझकर हमले के कोई संकेत नहीं हैं. इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि यह "संभावना नहीं" थी कि मिसाइल रूस से दागी गई थी. बता दें कि इस हमले के लिए उंगलियां रूस पर उठ रहीं थीं. इसका कारण है कि मंगलवार को घटना वाले दिन यूक्रेन पर रूस ने लगभग 90 मिसाइलें बरसाई थीं. 

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×