ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi Temperature: अगले 48 घंटों तक जारी रहेगा ठंड का कहर

हवाओं का रुख बदलने के बाद भी लगातार तापमान में गिरावट में दर्ज की गई.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. दिल्ली की ठंड ने 119 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के पुर्वानुमान के अनुसार, अगले 48 घंटों तक राजस्थान के कुछ इलाकों में शीत लहर का कहर जारी रहेगा. वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आज (मंगलवार) और बुधवार को दिन का तापमान गिरने से कोल्ड डे की स्थिति रहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हवाओं का रुख बदला, लेकिन पारा गिरा

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, हवा की दिशा उत्तर से पूर्व की ओर बदली. हालांकि हवाओं का रुख बदलने के बाद भी लगातार तापमान में गिरावट में दर्ज की गई. हवाओं की कम गति के साथ हवा में मौजूद नमी के कारण ठंड बढ़ गई है. सोमवार को दिन भर घना कोहरा छाया रहा, जिसके चलते भी तापमान में गिरावट दर्ज हुई.

0

नोएडा का मौसम

नोएडा में आज अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हालांकि शीत लहर के कारण गलन रहेगी और ठंड का कहर जारी रहेगी.

 हवाओं का रुख बदलने के बाद भी लगातार तापमान में गिरावट में दर्ज की गई.
Noida Weather Today. नोएडा के मौसम का जानिए हाल.
(फोटो- Google)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली का तापमान

दिल्ली में 31 दिसंबर को अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आज हल्की धूप खिलने से गलन भरी ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

 हवाओं का रुख बदलने के बाद भी लगातार तापमान में गिरावट में दर्ज की गई.
Weather in Delhi. दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
(फोटो- Google)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुग्राम का मौसम और तापमान

गुरुग्राम में 31 दिसंबर को अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यहां हल्की धूप के साथ ही बादल भी छाए रहेंगे.

 हवाओं का रुख बदलने के बाद भी लगातार तापमान में गिरावट में दर्ज की गई.
Gurugram Weather. हरियाणा के गुरुग्राम में भी ठंड का कहर बरकरार.
(फोटो- Google)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फरीदाबाद में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग को भी तापमान में गिरावट की उम्मीद नहीं थी. मौसम विभाग का पुर्वानुमान था कि रविवार के अधिकतम तापमान से सोमवार के अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी. हालांकि रविवार की तुलना में सोमवार को तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें