ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today's Top 10: जम्मू-कश्मीर में DG जेल की हत्या, वडोदरा में सांप्रदायिक झड़प

टॉप 10 न्यूज में पढ़ें देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें, जिनपर आज रहेगी नजर.

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल, हेमंत लोहिया का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर में हड़कंप मच गया है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी दो दिनों के कश्मीर दौरे पर हैं. गुजरात के वडोदरा में सांप्रदायिक झड़प मामले में पुलिस ने 40 लोगों को गिरफ्तार किया है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच T-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा. दो मैचों में जीत के साथ भारत सीरीज पर पहले ही कब्जा कर चुका है.

यहां पढ़िए राजनीति, अर्थव्यवस्था, मनोरंजन और तमाम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी 10 बड़ी खबरें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. J&K में DG जेल की मौत, हत्या की आशंका

जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल, हेमंत लोहिया 4 अक्टूबर की सुबह अपने घर में मृत पाए गए, जिसके बाद पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. जम्मू जोन के एडीजी, मुकेश सिंह ने कहा है कि घर में काम करने वाला शख्स फरार है और उसे पकड़ने के लिए तलाशी शुरू कर दी गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 57 साल के लोहिया 1992 बैच के आईपीएस अफसर थे. उन्हें अगस्त में ही जम्मू-कश्मीर का डीजी जेल नियुक्त किया गया था.

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी जम्मू-कश्मीर के दो दिनों के दौरे पर हैं. इस दौरान वो रजौरी भी जाएंगे, जहां दो समुदायों के बीच आरक्षण को लेकर विवाद चल रहा है.

0

2. वडोदरा में सांप्रदायिक झड़प, 40 गिरफ्तार

नवरात्रि के मौके पर 3 अक्टूबर को गुजरात के वडोदरा में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई. वडोदरा के सावली में एक सब्जी बाजार में ये घटना हुई. पुलिस के मुताबिक, मुस्लिम त्योहार को देखते हुए एक स्थानीय ग्रुप ने बिजली के खंभे पर उनका धार्मिक झंडा बांध दिया था. इसके बाद दूसरे ग्रुप ने भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया.

दोनों गुटों के बीच हुए पथराव में कुछ गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. पुलिस ने बताया कि हालात अब काबू में हैं. मामले में केस दर्ज कर 40 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. ईरान पर प्रतिबंध लगाएगा अमेरिका

ईरान में हिजाब को लेकर चल रहे प्रदर्शन पर सरकारे के सख्त रवैये की दुनियाभर में आलोचना हो रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि ईरान में 'शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों' के खिलाफ हिंसक कार्रवाई के जवाब में अमेरिका ईरान पर 'अधिक प्रतिबंध' लगाएगा.

बाइडेन ने अपने बयान में कहा कि समान अधिकारों की मांग करने वाले स्टूडेंट्स और महिलाओं पर हिंसक कार्रवाई की खबरों से वो काफी चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका ईरानी महिलाओं और उन सभी नागरिकों के साथ खड़ा है, जो दुनिया को अपनी निडरता से प्रेरित कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. यूक्रेन-रूस विवाद को लेकर भिड़े एलन मस्क और राष्ट्रपति जेलेंस्की

टेस्ला के मालिक एलन मस्क एक रूस और यूक्रेन को लेकर एक ट्वीट पर उन्हें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की की आलोचना का शिकार होना पड़ा. मस्क ने एक ट्वीट में लिखा, "डोनबास और क्रीमिया में रहने वाले लोगों को ये तय करना चाहिए कि उन्हें रूस में रहना है या यूक्रेन में."

इसके जवाब में, जेलेंस्की ने भी एक पोल कर पूछा कि, "आपको कौन से एलन मस्क पसंद हैं? जो यूक्रेन को सपोर्ट करते हैं या रूस को?"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. IND vs SA: क्लीन स्वीप करने उतरेगा भारत

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज T-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला करने उतरेगा. ये मुकाबला इंदौर के होलकार स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत पहले ही दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुका है. आज के मैच के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान केएल राहुल को आराम दिया गया है. बुमराह पहले ही चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं. भारतीय गेंदबाज पिछले मैच में खासे महंगे साबित हुए थे, आज गेंदबाज अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. दशहरे पर नेशनल पार्टी का ऐलान करेंगे KCR

2024 के आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए, तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष, चंद्रशेखर राव दशहरा के मौके पर नेशनल पार्टी का ऐलान करेंगे. TRS विधायक दल और राज्य कार्यकारिणी समिति की तेलंगाना भवन में 5 अक्टूबर को बैठक होगी, जिसमें TRS का नेशनल पार्टी बनने को लेकर प्रस्ताव पेश किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी का नाम भारतीय राष्ट्र समिति हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. T20 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल का ऐलान

मेंस टीम की तरह ही भारत की वीमेंस टीम अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले ICC महिला T20 विश्व कप में अपने शुरूआती मैच में 12 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगी. न्यूलैंड्स, केपटाउन में ग्रुप बी में संघर्ष के बाद भारत 15 फरवरी को अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा. 15 दिनों में केप टाउन, पार्ल और गक्बेरहा में कुल 23 मैच खेले जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. राष्ट्रपति मुर्मू ने गुजरात में किया 1330 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन

राष्ट्रपति मुर्मू ने गुजरात दौरे पर अपने पहले दिन 1330 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया. राष्ट्रपति ने कहा कि ये प्रोजेक्ट्स राज्य में नौकरियां पैदा करेंगे और किसानों के लिए भी नए मौके पैदा करेंगे. उन्होंने सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर की नींव भी रखी, जो GMERS के गांधीनगर सिविल अस्पताल में 373 करोड़ की लागत से बनेगा. राष्ट्रपति बनने के बाद से ये उनका पहला गुजरात दौरा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. JEE Mains में गड़बड़ी के आरोप में रूसी नागरिक गिरफ्तार

जेईई मेंस परीक्षा में धांधली के आरोप में सीबीआई ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक रूसी नागरिक को हिरासत में लिया है. सीबीआई ने बताया कि 2021 की प्रवेश परीक्षा के दौरान धांधली की शिकायत मिली है. मिखाइल शार्गिन नाम के रूसी नागरिक पर परीक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाने वाले सॉफ्टवेयर को हैक करने का शक है.

इस साल जनवरी में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक बड़े ऑनलाइन परीक्षा हैकिंग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया था जो कथित तौर पर देश भर में जीमैट और जेईई प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों को नकल करने में मदद कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10. केंद्र की एडवाइजरी- सट्टेबाजी की साइटों का विज्ञापन न दिखाएं

केंद्र ने समाचार वेबसाइटों, ओटीटी प्लेटफार्मों और निजी सैटेलाइट चैनलों को एडवाइजरी जारी कर उन्हें सट्टेबाजी की साइटों के विज्ञापन नहीं दिखाने के लिए कहा है.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की एडवाइजरी में कहा गया है, "निजी सैटेलाइट टेलीविजन चैनलों को ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म्स या उनकी सरोगेट न्यूज वेबसाइट्स या ऐसे किसी उत्पाद/सेवा के विज्ञापनों से परहेज करने की सख्त सलाह दी जाती है, जो इन प्लेटफॉर्म्स को सरोगेट तरीके से दर्शाते हैं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें