ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top-10 News:गहलोत-पायलट विवाद पर INC की बैठक,उमेश पाल केस में अतीक-अशरफ की पेशी

Virat Kohli की बेटी को रेप की 'धमकी' देने वाले आरोपी के खिलाफ कोर्ट ने खारिज किया केस

Published
भारत
7 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'मोदी सरनेम' मानहानि केस में स्टे की मांग वाली अर्जी पर सूरत के सेशन कोर्ट में 13 अप्रैल को सुनवाई होनी है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर होंगी, इस दौरान वह बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में आदिवासियों के लिए राज्य सरकार की एक योजना के शुभारंभ में शामिल होंगी. IPL 2023 का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 13 अप्रैल को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में होने जा रहा है.

पढ़िए देश और दुनिया की दस बड़ी खबरें-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1.'मोदी सरनेम' मामले में राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई आज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'मोदी सरनेम' मानहानि केस में दोषसिद्धि पर स्टे की मांग वाली अर्जी पर सूरत के सेशन कोर्ट में 13 अप्रैल को सुनवाई होगी. मामले में कोर्ट ने शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी को नोटिस जारी कर 10 अप्रैल तक जवाब मांगा था, जिस पर आज सुनवाई होगी. इस दौरान राहुल का कोर्ट में मौजूद रहना जरूरी नहीं है. इसके पहले 3 अप्रैल को अदालत ने राहुल गांधी को 15 हजार रुपए के मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी थी और दोषसिद्धि पर रोक लगाने की मांग करने वाली उनकी याचिका पर सुनवाई 13 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी थी.

इस दौरान राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि ये ‘मित्रकाल’ के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है.इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा!

3 अप्रैल को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी सजा को चुनौती देते हुए सूरत सत्र न्यायालय में अपील दायर की. अपील दो आवेदनों के साथ की गई.

पहला: सजा के निलंबन के लिए आवेदन ( जो अनिवार्य रूप से नियमित जमानत के लिए एक आवेदन)

दूसरा: सजा के निलंबन के लिए एक आवेदन

मानहानि केस में कोर्ट ने उन्हें अपने भाषण के दौरान 'मोदी' सरनेम के अपमान का दोषी माना था. मजिस्ट्रेट ने उन्हें 2 साल जेल की सजा सुनाई, जिसके बाद नियानुसार, संसद से उनकी सदस्यता भी रद्द की जा चुकी है.

0

2. छत्तीसगढ़ दौरे पर प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार, 13 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर जाने वाली हैं. इस दौरान वह बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में आदिवासियों के लिए राज्य सरकार की योजना के शुभारंभ में के मौके पर शामिल होंगी.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 'भरोसे का सम्मेलन' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे, जहां 'मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना' का शुभारंभ किया जाएगा. इस योजना के तहत, राज्य सरकार अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों को आदिवासी त्योहारों, मेलों और धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए 10,000 रुपये (दो किस्तों में) की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.

इस कार्यक्रम में, मुख्यमंत्री बस्तर संभाग की 1,840 ग्राम पंचायतों में से प्रत्येक को 5,000 रुपये की पहली किस्त वितरित करेंगे, जिसमें सात जिले शामिल हैं. अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि इस योजना का उद्देश्य आदिवासी संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. उमेश पाल हत्याकांड: प्रयागराज जिला अदालत में सुनवाई, अतीक अहमद और अशरफ की होगी पेशी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले दिनों हुए उमेश पाल हत्याकांड में आज यानी 13 अप्रैल को प्रयागराज जिला कोर्ट में सुनवाई होगी. इस दौरान अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की पेशी होगी. बता दें कि उमेश पाल के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा रखी गई है.

अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से और अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया गया है.

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या

बता दें कि 2005 में हुए राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो गनर की 24 फरवरी को प्रयागराज में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड ने सबको चौंका दिया. वहीं इस चर्चित हत्याकांड में बाहुबली अतीक अहमद के भाई के अलावा 9 लोगों पर केस दर्ज हैं. पुलिस दो आरोपियों का इनकाउंटर कर चुकी है और अतीक के करीबियों की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर भी चलाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. IPL 2023: पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला आज

IPL 2023 का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 13 अप्रैल को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में होने जा रहा है. अब तक दोनों टीमें आईपीएल के इस सीजन में दो-दो मैच जीत चुकी हैं. हालांकि पिछले मैच में दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा था, इसलिए माना जा रहा है कि यह मुकाबला शानदार होने वाला है. पंजाब किंग्स ने अपने पहले मैच में डीएलएस पद्धति की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया, इसके बाद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को पांच रनों के करीबी अंतर से हरा दिया. रविवार को शिखर धवन एंड कंपनी को भी हार मिली थी, क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की थी.

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच यह मुकाबला गुरुवार को शाम 7:30 बजे होगा, टॉस शाम 7 बजे होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. विराट कोहली की बेटी को रेप की 'धमकी' देने वाले आरोपी के खिलाफ कोर्ट ने खारिज किया केस

बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोमवार को भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के खिलाफ ट्विटर पर रेप की धमकी देने वाले हैदराबाद के एक तकनीकी विशेषज्ञ के खिलाफ दायर एफआईआर और आरोप पत्र को रद्द कर दिया है.

अभियुक्तों के खिलाफ आरोपों पर मुकदमा नहीं चलाने के लिए शिकायतकर्ता द्वारा दायर एक सहमति हलफनामे के बाद मामले को रद्द कर दिया गया.

हाई कोर्ट के जज ए एस गडकरी और जज पी डी नाइक की बेंच ने सोमवार को शिकायतकर्ता, कोहली के मैनेजर अक्विलिया डिसूजा द्वारा रामनागेश अकुबथिनी के खिलाफ आरोपों को छोड़ने की सहमति देने के बाद मामले को खारिज किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6.ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए सबको करना होगा भुगतान, आखिरी तारीख तय

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने मंगलवार को कंपनी के पिछले नियमों के तहत वेरिफाई हुए ट्विटर अकाउंट्स से ब्लू टिक के लिए समय सीमा तय कर दी है. मस्क ने अपने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी है कि ब्लू टिक हटाने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है. इसका मतलब यह हुआ कि 20 अप्रैल के बाद ब्लू टिक वेरिफिकेशन सिर्फ उन अकाउंट पर ही रहेगा, जो इसके लिए ट्विटर ब्लू के तहत भुगतान करेंगे.

इससे पहले ब्लू चेकमार्क हटाने की तारीख 1 अप्रैल तय की गई थी. ट्विटर वेरिफाइड के ऑफिशियल अकाउंट किए गए ट्वीट में कहा गया था कि 1 अप्रैल को हम अपने लीगेसी वेरिफाइड प्रोग्राम को खत्म कर रहे हैं. ट्विटर पर ब्लू चेकमार्क के लिए ट्विटर ब्लू की सदस्यता लेनी होगी.

एलन मस्क के इस फैसले से ट्विटर के बड़ी संख्या में यूजर्स काफी नाराज थे और ट्विटर पर ही ट्विटर के खिलाफ मीम्स शेयर कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. अशोक गहलोत-सचिन पायलट मुद्दे पर आज कांग्रेस की बैठक

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट को लेकर बनी स्थिति को सुलझाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को बैठक बुलाई है.

इस संबंध में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की और उन्हें मौजूदा हालात से अवगत कराया.

सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि सचिन पायलट ने जो भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है, मैं उससे सहमत हूं, लेकिन उनका तरीका गलत है. उन्हें इसे विधानसभा सत्र के दौरान उठाना चाहिए था. सचिन पायलट के साथ आज आधे घंटे की चर्चा हुई और हम कल भी बात करेंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुखजिंदर रंधावा से रिपोर्ट लेने के बाद इस मामले को लेकर राहुल गांधी से मुलाकात की. अब राहुल गांधी इस मसले पर सोनिया गांधी से चर्चा करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष गांधी परिवार की राय लेंगे और अंतिम फैसला खड़गे का होगा.

राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस सचिन पायलट के उपवास के बाद एक नए संकट से जूझ रही है, जिसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ "भ्रष्टाचार के मामलों पर बैठने" के आरोप के रूप में देखा जा रहा है.

कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के शासन के दौरान "भ्रष्टाचार पर कार्रवाई" की मांग को लेकर पार्टी नेता सचिन पायलट के दिन भर के उपवास को गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह पार्टी हितों और "पार्टी विरोधी गतिविधि" के खिलाफ है. रंधावा ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा था कि सचिन पायलट ने इस मुद्दे पर उनसे कभी बात नहीं की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. भारत वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण और भू-राजनीतिक माहौल को लेकर चिंतित है- केंद्रीय वित्रमंत्री

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए इस साल 6 प्रतिशत से अधिक की अनुमानित विकास दर के बावजूद भारत वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण और भू-राजनीतिक माहौल को लेकर चिंतित है. उन्होंने वैश्विक नेताओं को यह भी बताया कि मौजूदा विपरीत परिस्थितियों और तनावपूर्ण वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं ने वैश्विक अर्थव्यवस्था पर जबरदस्त दबाव डाला है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक वित्तमंत्री ने आईएमएफ और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक के दौरान विकास समिति की 107वीं बैठक में कहा कि कुछ उन्नत अर्थव्यवस्थाओं में बैंकिंग क्षेत्र में हालिया उथल-पुथल ने वैश्विक आर्थिक सुधार की चुनौतियों को और बढ़ा दिया है और विशेष रूप से ईएमडीई और एलडीसी पर राजकोषीय दबाव बढ़ा है.

वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं में लगातार रुकावटें अभी भी भोजन, ईंधन और उर्वरक आपूर्ति पर दबाव डाल रही हैं, और खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा को खतरे में डाल रही हैं. यह विशेष रूप से विकासशील दुनिया में गरीबों, वंचितों और हाशिए पर रहने वालों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है.
निर्मला सीतारमण

उन्होंने आगे कहा कि वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए जन केंद्रित, इक्विटी संचालित, आम सहमति आधारित और सामूहिक दृष्टिकोण समय की मांग है. हम एक ऐसे डब्ल्यूबीजी की उम्मीद करते हैं, जो संसाधनों को जुटाने के लिए अभिनव तरीकों का उपयोग करता है, एक समाधान और ज्ञान बैंक के रूप में अपनी पूरी क्षमता को उजागर करता है, और एक बेहतर दुनिया बनाने के लिए अपने तुलनात्मक लाभ का पूरी तरह से लाभ उठाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9.सीरिया व सऊदी अरब हवाई उड़ानों को फिर से शुरू करने पर सहमत

सीरिया और सऊदी अरब ने एक संयुक्त बयान में कांसुलर सेवाओं और उड़ानों को फिर से शुरू करने पर सहमति जताई है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया के विदेश मंत्री फैसल मेकदाद ने बुधवार को सऊदी अरब की अपनी यात्रा पूरी की, यह घोषणा 2011 में सीरियाई गृह युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार हुई है.

सीरिया के विदेश मंत्रालय के मुताबिक सीरिया और सऊदी अरब दोनों देशों के बीच कांसुलर सेवाओं और उड़ानों को फिर से शुरू करने पर सहमत हुए हैं, इस बात पर जोर दिया गया है कि दोनों पक्ष सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी प्रयासों को बढ़ाएंगे.

बयान के मुताबिक दोनों पक्षों ने सीरिया में संकट के लिए एक व्यापक राजनीतिक समाधान के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की.

सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक दोनों देश मानवीय कठिनाइयों को हल करने और सीरिया के सभी हिस्सों तक पहुंचने के लिए सहायता के लिए उपयुक्त वातावरण प्रदान करने पर भी सहमत हुए. दोनों पक्षों ने देश में स्थिति को स्थिर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के साथ-साथ सीरियाई शरणार्थियों और विस्थापित व्यक्तियों की उनके क्षेत्रों में वापसी के महत्व पर बल दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10. देश में कोरोना मामलों लगातार बढ़ोतरी

देश भर में कोरोना मामलों लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे के भारत में 10,158 नए मामले सामने आए हैं और सक्रिय मामले 44,998 हैं. डेटा के मुताबिक मौजूदा वक्त में 2.18 लाख आइसोलेशन बेड, 3.04 लाख ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर वाले 54,040 आईसीयू बेड उपलब्ध हैं.

शेयर किए गए डेटा से यह भी पता चलता है कि केंद्रों में उपलब्ध 11,344 प्रेशर स्विंग सोखने वाले ऑक्सीजन संयंत्रों में से 86.6% काम कर रहे थे. 6.85 लाख ऑक्सीजन सिलेंडर और 2.61 लाख ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर हैं, जो सभी सुविधाओं में काम कर रहे हैं.

मॉक ड्रिल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर तैयारियों पर चर्चा करने के लिए राज्यों के साथ बैठक करने के कुछ दिनों बाद आयोजित की गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×