ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का निधन,कोरोना संक्रमण के बाद हार्ट अटैक

एक दिन पहले ही रोहित नोएडा के एक निजी अस्पताल में एडमिट हुए थे

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कातिल कोरोना का एक और हमला. इस बार किसी जाने पहचाने चेहरे पर इसलिए पीड़ा का अहसास कई गुना बड़ा. हर मौत तकलीफदेह होती है लेकिन कोई जानने वाला चला जाए तो जख्म और गहरा लगता है. वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना का निधन हो गया है. आजतक चैनल के एंकर रोहित कोरोना पॉजिटिव थे, लेकिन उससे उबर रहे थे. गुरुवार रात को उन्हें नोएडा के एक निजी अस्पताल में एडमिट किया गया था. शुक्रवार को उन्हें हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया.

रोहित के निधन के बाद कई नेताओं और पत्रकारों ने शोक जताया है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रोहित को याद करते हुए लिखा-

वरिष्ठ पत्रकार श्री रोहित सरदाना जी का निधन अत्यंत दुःखद है. वह जनपक्षीय पत्रकारिता के अप्रतिम हस्ताक्षर थे, प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शान्ति व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम नरेंद्र मोदी ने रोहित के निधन पर शोक जताया है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा- ‘पत्रकारिता जगत के प्रतिभावान और लोकप्रिय वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना जी के असामयिक निधन के बारे में जानकर स्तब्ध हूँ। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूँ और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं’

गृहमंत्री अमित शाह ने रोहित के निधन पर शोक जताते हुए लिखा-

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा-

वरिष्ठ टीवी पत्रकार रोहित सरदाना जी के निधन की दुखद ख़बर स्तब्ध कर देने वाली है. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को ये दुख सहने का साहस दें.

वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने रोहित को याद करते हुए लिखा- दो अलग राजनीति विचार धाराओं के बावजूद हम लोग हमेशा साथ काम करते रहे.

टीवी पर अपनी बेबाकी अंदाज के लिए मशहूर रोहित आजतक न्यूज चैनल में काम करते थे, इससे पहले वो कई मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×