ADVERTISEMENTREMOVE AD

पांच राज्यों में चुनावः ट्विटर की स्पेशल इमोजी वोटर को देगी रिमाइंडर, नए फीचर

इस इमोजी को हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई भाषाओं में इस्तेमाल किया जाएगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चुनाव आयोग(Election commission) ने पांच राज्यों में चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है. पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में 10 फरवरी से चुनाव शुरू होने वाले हैं. इन राज्यों में चुनाव के मद्देनजर माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर(Twitter) ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. कंपनी का कहना है कि उन्होंने नागरिकों को सशक्त करने के लिए कई शुरुआत की है, जिससे लोगों को वोट डालने से पहले उनके अधिकारों के बारे में पता चलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर ने कई सारे फीचर लॉन्च किए हैं जिसके तहत चुनाव की कई जानकारियां मिलेंगी. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म की और से कस्टमाइज्ड इमोजी लॉन्च की जाएगी, जो चुनाव वाले दिन वोटर्स को रिमांइडर्स के लिए खुद को साइन-अप करने का विकल्प देगी. इसके अलावा एक वोटर एजुकेशन क्विज के जरिए लोगों को जोड़ा जाएगा, जिसका संचालन इलेक्शन कमीशन करेगा. इससे लोगों को चुनाव के बारे में रीयल टाइम डिटेल्स मिलेंगी.

इसके अलावा ट्विटर ने विधानसभा चुनाव से जुड़ी बातों के लिए एक स्पेशल इमोजी लॉन्च की है. इस इमोजी को हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई भाषाओं में इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही वोटर एजुकेशन का क्विज आयोजित किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×