ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या पहुंचे उद्धव,राम मंदिर के लिए एक करोड़ रु. देने का ऐलान

अयोध्या में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Updated
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये की राशि देने का ऐलान किया है. उन्होंने 7 मार्च को अयोध्या में कहा, ''मैं सरकार की ओर ने नहीं, बल्कि हमारी तरफ से, हमारे ट्रस्ट की तरफ से 1 करोड़ रुपये की राशि मंदिर निर्माण के लिए घोषित कर रहा हूं.''

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''हम बीजेपी से अलग हुए हैं हिंदुत्व से नहीं. बीजेपी अलग है, हिंदुत्व अलग.''

बता दें कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या पहुंचे हैं. महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव की यह पहली अयोध्या यात्रा है. वह 28 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री बने थे.

अयोध्या में उद्धव का सरयू नदी के किनारे आरती में शामिल होने का भी प्रोग्राम था. हालांकि कोरोनावायरस के खतरे के बीच एहतियाती कदम के तौर पर यह कार्यक्रम रद्द हो गया. इस बारे में उद्धव ने कहा,

‘’पहली बार आया था तो सरयू नदी पर आरती की थी, इच्छा तो बहुत थी, पूरे विश्व में कोरोनावायरस का आतंक फैला हुआ है. कल ही मैंने मेरे राज्य की जनता से निवेदन किया कि कहीं पर भीड़ न करें इसलिए जो आरती करने वाले थे वो नहीं कर रहे हैं. लेकिन मैं फिर से आऊंगा और आरती भी करूंगा.’’
उद्धव ठाकरे, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र

बता दें कि फरवरी में शिवसेना नेता संजय राउत ने उद्धव के अयोध्या दौरे को लेकर किए एक ट्वीट में बताया था कि उद्धव (7 मार्च को) दोपहर में भगवान राम की पूजा करेंगे और शाम में सरयू नदी के तट पर आरती में हिस्सा लेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×