ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप के मध्यस्थता प्रस्ताव पर UN की अपील,’भारत-चीन खुद लें फैसला’

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, ‘हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और चीन के बीच सीमा पर चल रहे तनाव को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि, वह इस विवाद को समाप्त करने के लिए मध्यस्थता करने को तैयार हैं. लेकिन संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि ये हमारी राय देने का क्षेत्र नहीं है. बेहतर होगा की दोनों पक्ष फैसला लें. इसमें शामिल सभी पक्षों को किसी भी तरह की कार्रवाई से बचना चाहिए जो तनाव बढ़ाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संयुक्त राष्ट्र ने भारत और चीन से की अपील

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, 'हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. हम दोनों पक्षों से अपील करते हैं कि किसी भी ऐसी कार्रवाई से बचें जो LAC पर हालातों को और ज्यादा तनावपूर्ण बना दें.' उन्होंने कहा, ये दोनों पक्षों को निर्णय लेना चाहिए कि वे किसे मध्यस्थ बनाना चाहते हैं.

बता दें कि ट्रंप ने बुधवार को ट्वीट किया था कि जिसमें उन्होंने लिखा,

‘हमने भारत और चीन दोनों को ही सूचित कर दिया है कि दोनों देशों के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर अमेरिका मध्यस्थता कराने को लेकर तैयार, इच्छुक और सक्षम है.’ 

इस मामले पर मीडिया ने दुजारिक से भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव और संयुक्त राष्ट्र और महासचिव के संबंध में पूछा गया था. उनसे यह भी पूछा गया कि क्या महासचिव को लगता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प स्थिति में एक अच्छी मध्यस्थता करेंगे.

LAC पर भारत-चीन के बीच विवाद

भारत और चीन के बीच लगभग 3,500 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) है. पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास पिछले कुछ दिनों से चीन की तरफ से सैन्य गतिविधियों के बढ़ने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव है. भारत के अपनी सीमा के अंदर सड़क निर्माण करने पर चीन विरोध जता रहा है. चीन की हरकतों को लेकर भारत भी अलर्ट मोड में है. दोनों देशों की सेनाओं की हाल में सीमा पर गतिविधियां बढ़ीं हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×