सयुंक्त राष्ट्र संघ में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे सईद अकबरुद्दीन ने सयुंक्त राष्ट्र संघ में आज बुधवार को अंबेडकर जयंती को मनाए जाने की सूचना दी है. अकबरुद्दीन ने ट्वीट करके कहा है कि यूएन ने सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने के उद्देश्य से असमानताओं को खत्म करने के लिए बाबा साहेब की जयंती को मनाया जा रहा है.
यूएन में एक दिन पहले मनेगी जयंती
सईद अकबरुद्दीन ने कहा है कि बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती से ठीक एक दिन पहले यूएन में इस जयंती को मनाया जा रहा है. ये बाबा साहेब अंबेडकर की 125वीं जयंती है.
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि इस मौके पर सयुंक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की प्रशासक और न्यूजीलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री हेलेन क्लार्क अपनी बात रखेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)