ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले, देवघर में AIIMS को मंजूरी 

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुए केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए. इसमें झारखंड के देवघर में नए एम्स की स्थापना को मंजूरी देना, सेना के लिए स्पेक्ट्रम की मंजूरी देना शामिल है. बुधवार को हुई मीटिंग में सेना को स्पेक्ट्रम मुहैया कराने के लिए 11 हजार 330 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देवघर में नए एम्स को मंजूरी

इसके साथ ही केंद्रीय कैबिनेट ने झारखंड के देवघर में एक नया AIIMS स्थापित करने को भी मंजूरी दी गई. देवघर में एम्स की स्थापना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत की जायेगी. इस प्रोजेक्ट के लिए 1103 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी गई. इस एम्स की क्षमता 750 बेड की होगी और इसमें एक ट्रॉमा सेंटर भी होगा. इस मेडिकल कालेज में हर साल 100 छात्रों का एमबीबीएस में दाखिला हो सकेगा.

इसमें नर्सिंग कालेज में हर साल बीएससी नर्सिंग में 60 छात्रों का दाखिला हो सकेगा. ये आवासीय सुविधाओं से लैस होगा. इसमें 20 अत्याधुनिक विभाग और 15 ऑपरेशन थियेटर होंगे. इसमें पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के तहत इलाज के लिए 30 बेड वाले आयुष विभाग की भी स्थापना की जायेगी.

0

नोएडा में मेट्रो के विस्तार को मंजूरी

कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो कॉरिडोर को नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा सेक्टर 62 तक बढ़ाने को भी मंजूरी दी है. इससके तहत दिल्ली मेट्रो कॉरिडोर को 6.675 किलोमीटर तक बढ़ाया जायेगा. इस पर 1967 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इसमें भारत सरकार की हिस्सेदारी 340.60 करोड़ रुपये होगी. इस प्रोजेक्ट को दिल्ली मेट्रो रेल निगम पूरा करेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×