ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार ने पहली बार माना कुछ राज्यों में COVID कम्युनिटी ट्रांसमिशन

केंद्र सरकार ने इससे पहले कम्युनिटी ट्रांसमिशन को लेकर हर बार किया था इनकार

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 75 लाख के पार पहुंच चुकी है. ऐसे में पिछले करीब 9 महीने से कई बार कम्युनिटी ट्रांसमिशन पर बहस हुई. लेकिन हर बार सरकार ने साफ इनकार कर दिया कि भारत में कहीं भी कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है. अब पहली बार केंद्र सरकार ने माना है कि कुछ राज्यों और जिलों में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ये बात कही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में नहीं, कुछ राज्यों में कम्युनिटी ट्रांसमिशन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से कम्युनिटी ट्रांसमिशन को लेकर पिछले कई महीनों में कई बार सवाल पूछा गया था, लेकिन हर बार उन्होंने कहा था कि भारत में कोई कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है. लेकिन अब उन्होंने माना है कि देश के कुछ हिस्सों में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हुआ है. उन्होंने कहा,

“पूरे देश में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है, लेकिन देश के कुछ राज्यों और उनके जिलों में कम्युनिटी ट्रांसमिशन देखा गया है.”

केंद्रीय मंत्री ने पश्चिम बंगाल को लेकर कहा कि कई राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में कम्युनिटी ट्रांसमिशन हुआ है. इसमें पश्चिम बंगाल भी एक ऐसा राज्य है, जहां पर कुछ ऐसे इलाके जिनमें ज्यादा जनसंख्या रहती है वहां कम्युनिटी ट्रांसमिशन हुआ है. हालांकि पूरे देश में ऐसा नहीं है. बता दें कि खुद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ये बात कही थी कि राज्य में कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है. वहीं दिल्ली में भी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कम्युनिटी ट्रांसमिशन की बात कर चुके हैं.

0

अखबार पढ़ने से नहीं होता कोरोना

साथ ही केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने एक बार फिर साफ किया कि भारत में वायरस ने अपना रूप नहीं बदला है. साथ ही उन्होंने इस दौरान साफ किया कि अखबार से कोरोना नहीं फैल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऐसा कोई भी साइंटिफिक प्रूफ नहीं मिला है कि अखबार से कोरोना फैलता है, ये बात सच नहीं है. इसीलिए तुरंत अपने हॉकर को फोन लगाएं और अखबार पढ़ना शुरू करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×