ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपद नाइक कोरोना पॉजिटिव, खुद दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री ने खुद ट्विटर पर दी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देशभर में रोज कोरोना मामलों के नए रिकॉर्ड टूट रहे हैं. इस महामारी की चपेट में आम आदमी से लेकर कई मशहूर हस्तियां तक आ चुकी हैं. अब इसी क्रम में एक और नाम जुड़ गया है. केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपद नाइक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वॉरंटीन कर लिया है. उन्होंने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करके दी. इसके साथ ही केंद्र सरकार के ये पांचवें मंत्री हैं, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर खुद के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने को लेकर जानकारी देते हुए लिखा,

“मैंने आज कोरोना टेस्ट करवाया, जो बिना लक्षण के पॉजिटिव आया है. मेरे सभी जरूरी अंग सामान्य तौर पर काम कर रहे हैं और मैं होम आइसोलेशन में चला गया हूं. पिछले दिनों जिन भी लोगों से मेरा संपर्क हुआ है उन्हें सलाह देता हूं कि वो अपना टेस्ट करवाएं और जरूरी सावधानियां बरतें.”

ये मंत्री पाए गए हैं कोरोना पॉजिटिव

केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपद नाइक से पहले चार केंद्रीय मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें सबसे बड़ा नाम गृहमंत्री अमित शाह का है. अमित शाह ने 2 अगस्त को ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए बताया था कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम में भर्ती कराया गया था. हालांकि वो अब ठीक हो चुके हैं. उनके अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अर्जुन मेघवाल और कैलाश चौधरी भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×