ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंसाफ की मांग पर लखनऊ में लाठी चार्ज, दिल्ली में पानी की बौछार

लखनऊ में विरोध प्रदर्शन में पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया.

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हैदराबाद और उन्नाव की घटनाओं को लेकर देशभर में आक्रोश देखा जा रहा है. राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं से लेकर आम जनता तक सड़कों पर उतरकर दरिंदगी का शिकार हुई लड़कियों के लिए इंसाफ की मांग कर रही है.

शनिवार सुबह लखनऊ में उन्नाव की बेटी के लिए इंसाफ की मांग कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं और शाम को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने पानी की बौछार की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार

शनिवार शाम दिल्ली में उन्नाव की बेटी को इंसाफ दिए जाने और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कैंडल मार्च निकाला. प्रदर्शनकारियों ने राजघाट से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकाला. रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की.

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेट लगाए लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेट पर चढ़ते हुए उसे गिराने की कोशिश की. इस बीच पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए पानी की बौछार की.

वाटर कैनन के इस्तेमाल पर पुलिस की सफाई

प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार करने के सवाल पर दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा-

इन्होंने (प्रदर्शनकारियों) मशालें जलाई हुई थी, तो वो पुलिसकर्मियों पर जलती हुई मशालें फेक रही थीं...तो उन्हें बुझाने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया. उनके पास यहां (अरुण जेटली स्टेडियम) से आगे जाने की परमीशन नहीं है
0

यूपी में उन्नाव से लेकर लखनऊ तक विरोध प्रदर्शन

उन्नाव केस में अब उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमाने लगी है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत अन्य विपक्षी दल उन्नाव केस को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने उन्नाव और राजधानी लखनऊ दोनों जगह जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

लखनऊ में विरोध प्रदर्शन में पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया.
लखनऊ में प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
(फोटोः PTI)

लखनऊ में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया. उन्नाव में भी प्रदर्शन कर रहे नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली.

बीजेपी की मंत्री कमल रानी वरुण, स्वामी प्रसाद मौर्य और सांसद साक्षी महाराज दरिंदगी का शिकार बनी लड़की के परिवार वालों से मिलने जा रहे थे. NSUI और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इन नेताओं का विरोध किया. इसी के बाद पुलिस और NSUI कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हुई.

उन्नाव कांड के मामले पर भी आज लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खूब प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान ही पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कर दिया.

प्रियंका गांधी ने भी की लड़की के परिवारवालों से मुलाकात

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी 7 दिसंबर को उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार से मिलने उसके घर पहुंचीं. परिवार से मुलाकात के बाद प्रियंका ने कहा कि पीड़िता के परिजनों ने उन्हें आपबीती सुनाई. उन्होंने बताया कि परिवार के साथ आरोपियों ने मारपीट की और उनके खेत भी जलाए.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा-

‘’आखिर इसका जिम्मेदार कौन है? कोई तो जिम्मेदारी लेगा? सरकार किसके साथ खड़ी है? मुख्यमंत्री किसके साथ खड़े हैं? तंत्र किसके साथ खड़ा है?’’
प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव

अखिलेश यादव ने भी उन्नाव मामले पर दिया धरना

उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए. इस मामले पर अखिलेश ने कहा, ''यह काफी निंदनीय घटना है. यह काला दिन है. बीजेपी सरकार में यह ऐसी पहली घटना नहीं है.

इसके अलावा अखिलेश ने कहा, ''जब तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्य गृह सचिव और डीजीपी इस्तीफा नहीं देते, न्याय नहीं होगा. उन्नाव रेप केस को लेकर कल हम राज्य के सभी जिलों में शोक सभा करेंगे.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×