इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितना भी खाते हैं, रसगुल्ले की चाह कभी खत्म नहीं होने वाली. लेकिन होममेकर से उद्यमी बनी कोलकाता की स्वाति सराफ प्यारे रसगुल्ले को लेकर आपकी पूरी सोच बदल देने वाली हैं.
करीब 250 फ्लेवर, जिसमें कुछ अजीबोगरीब टेस्ट से लेकर बिल्कुल नए नवेले आविष्कार शामिल हैं. यह महिला सबसे लोकप्रिय बंगाली मिठाई की नए सिरे से खोज रही हैं. इसकी शुरुआत मिठाइयों की बर्बादी (जो त्योहारों के मौके पर बिना बिके बच जाती हैं ) रोकने से हुई थी, जो कि अब कारोबार का रूप ले चुकी है.
रेगुलर फ्रूटी फ्लेवर से लेकर कोलकाता की स्पेशल झाल और पुचका रसगुल्ला, करेला, धनिया-पुदीना और लौंग रसगुल्ला से लेकर वोदका रसगुल्ला तक, स्वाति की दुकान पर इंद्रधनुषी रसगुल्लों की बहार है.
ऐसे हुई शुरुआत?
स्वाति के सफर की शुरुआत अप्रैल 2016 से हुई, जब उन्होंने देखा कि नई पीढ़ी में परंपरागत बंगाली मिठाइयों में रुचि कम होती जा रही है. इसके लिए साथ ही बुजुर्गों में भी डायबिटीज जैसी बीमारियों की वजह से परहेज बढ़ रहा था. इन बातों ने स्वाति को कुछ हटकर करने के लिए प्रेरित किया.
द क्विंट के साथ बातचीत में स्वाति ने अपनी शुरुआत के बारे में बताया,
मैं रसगुल्ले की लोकप्रियता को जिंदा रखना चाहती थी, इसलिए मैंने बंगाली कल्चर से बड़ी गहराई से जुड़ी मिठाई को अपने तरीके से तैयार करने के लिए छेना (घरों में तैयार होने वाला चीज) के साथ फल और प्राकृतिक चीजों का अर्क और बहुत कम मात्रा में चीनी मिलाने का फैसला किया. कई तरह के फ्लेवर के साथ मैंने नौजवानों और बुजुर्गों दोनों को एक साथ जोड़ने की कोशिश की है. मेरे रसगुल्ला ‘चीनी कम, टेस्ट ज्यादा’ हैं.स्वाति सराफ
दिमाग की बत्ती जला देने वाला रसगुल्ला
हम सब सफेद स्पंजी रसगुल्ला खाने के आदी हैं, जो मुंह में घुल जाता है, लेकिन क्या आप हरी मिर्च के स्वाद वाला रसगुल्ला आजमाना चाहेंगे? आपने अपनी जिंदगी में कभी ना कभी तीखा और चटपटा सूप जरूर पिया होगा, लेकिन तीखे और चटपटे रसगुल्ले के बारे में क्या ख्याल है? सुनने में अजीब लगता है ना?
पर स्वाति का नजरिया अलग है.
जब उनसे पूछा गया कि आपको किस बात ने किस्म-किस्म की चीजों को मिलाने के लिए प्रेरित किया, उनका जवाब था,
मेरी सोच थी कि सेहत के साथ स्वाद पेश किया जाए. यही वजह है कि मैंने करेला, लौंग, जीरा और अदरक के साथ कई अन्य स्वाद पेश किए. जहां तक अजीब स्वादों की बात है, वो तो एक के बाद दूसरा बनता चला गया. वास्तव में हरी मिर्च रसगुल्ला तीखे स्वाद के चलते मेरे ग्राहकों का पसंदीदा है.
कोलकाता में जन्मी और बड़ी हुई स्वाति बंगाली नहीं होते हुए भी खुद को खांटी कोलकाता वासी मानती हैं.
अब अगला पटाखा रसगुल्ला?
स्वाति को प्रयोगों और नई खोजों में मजा आता है. यही वजह है कि एक बार तो नए साल की पार्टी में उन्होंने वोदका रसगुल्ला ही सप्लाई कर दिया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
सीजन चाहे त्योहारों का हो या कोई और वो इससे तालमेल बिठाते हुए अपने लगातार बढ़ते जा रहे ग्राहकों के लिए मेन्यू अपडेट करती रहती हैं.
गर्मियों के लिए अलफांसो फ्लेवर रसगुल्ला, होली के लिए भांग, ठंडई फ्लेवर रसगुल्ला, जन्माष्टमी के लिए पंजीरी रसगुल्ला…मैं इस समय दुर्गा पूजा के लिए टूटी-फ्रूटी और पुदीना फ्लेवर रसगुल्ला और दीपावली के लिए पटाखा रसगुल्ला बनाने की तैयारी कर रही हूं!
फलवाले रसगुल्ले
बच्चों को क्यों भाते हैं ये रसगुल्ले
स्वाति का मैगी रसगुल्ला, चॉकलेट रसगुल्ला और बबलगम रसगुल्ला बच्चों में बहुत लोकप्रिय हैं.
इन दिनों बच्चे हेल्दी फूड खाना नहीं चाहते! उन्हें बस चॉकलेट, जंक फूड और इसी तरह की चीजें चाहिए. ऐसे में रोज की प्रोटीन डाइट कैसी पूरी की जा सकती है? इसीलिए मैंने उनके लिए अपनी रेसिपी को मजेदार बनाने का फैसला किया. मैं कोई रासायनिक स्वीटनर, प्रिजरवेटिव या फ्लेवर का इस्तेमाल नहीं करती. मेरी कोशिश होती है कि बच्चों को अपने रसगुल्ला में इस्तेमाल किए जाने वाले शुद्ध छेना से उनकी प्रोटीन की जरूरतों को पूरा करूं.
सभी के लिए कुछ ना कुछ!
सब काम घर में ही
250 फ्लेवर वाला मेन्यू रखने वाली स्वाति के बारे में स्वाभाविक रूप से कोई भी सोचेगा कि उन्होंने ये सब तैयार करने के लिए काम करने वालों की फौज रखी होगी. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. उनका घर ही वर्कशॉप है और उनके परिवार के सदस्य हेल्पर. स्वाति रोजाना 5,000 रसगुल्ले तैयार करती हैं और अपने परिवार को अपनी सबसे बड़ी ताकत मानती हैं.
विस्तार की योजना के बारे में पूछे जाने पर उनका जवाब है,
मैं इसके बारे में सोच रही हूं…विस्तार की योजना पर काम चल रहा है. मैं शायद जल्द ही दूसरे शहरों में भी अपना काम शुरू कर दूंगी.
(#TalkingStalking: क्या आपका कभी पीछा किया गया है? अपना अनुभव The Quint के साथ साझा कीजिए और स्टाकिंग को लेकर बरती जाने वाली खामोशी को तोड़ने के लिए दूसरों को प्रेरित कीजिए. अपनी दास्तान editor@thequint.com या +919999008335 नंबर पर वाट्स एप कीजिए.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)