ADVERTISEMENTREMOVE AD

आगरा में 8.5 करोड़ का सोना लूटकर भाग रहे दो बदमाश एनकाउंटर में ढेर, दो फरार

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूट का आधा सामान बरामद कर लिया है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी के आगरा में एक बार फिर पुलिस एनकाउंटर में दो बदमाशों को मार गिराया गया है. थाना कमलानगर इलाके में स्थिति मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी (Mannapuram robbery) में कुछ बदमाशों ने तमंचे के बल पर करोड़ों रुपये की लूटपाट की. इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी मिली और बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लग गई, जिसके बाद दोनों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्मचारियों को बंधक बनाकर 8.5 करोड़ की लूट

दरअसल आगरा में दिनदहाड़े 4 बदमाशों ने गोल्ड लोन देने वाली कंपनी में घुसकर उसके सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया. जिसके बाद बदमाश 17 किलो सोना और 5 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. कुल मिलाकर 8.5 करोड़ की चोरी हुई.

बताया जा रहा है कि सभी बदमाशों ने कैप और मास्क पहने हुए थे. वारदात को अंजाम देने के बाद वो एक कार से फरार हो गए. बदमाशों के जाते ही पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद आगरा पुलिस के आला अधिकारी और डीएम भी मौके पर पहुंचे. सीसीटीवी के जरिए बदमाशों की गाड़ी की पहचान की गई, जिसके बाद पुलिस ने सभी चेक पोस्ट और थानों में इसकी सूचना दी.
0

पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर

पुलिस की सूचना पर आगरा की एत्मादपुर पुलिस ने खंदौली चौराहे के पास बदमाशों को रोकने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दो बदमाश फरार हो गए, जबकि दो बदमाशों को पुलिस की गोली लगी. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. मारे गए बदमाशों में मनीष पांडेय निवासी जैननगर और निर्दोष कुमार निवासी कनहरा कबरई हैं. बदमाशों से पुलिस ने दो तमंजे और कारतूस बरामद किए, साथ ही लूट का आधा माल भी बरामद कर लिया गया.

पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर बाकी के दो बदमाशों की तलाश भी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×