ADVERTISEMENTREMOVE AD

विकास दुबे की मां बोलीं- महाकाल ने बचाया, हर साल दर्शन को जाता है

आठ पुलिसवालों की हत्या कर कानपुर से फरार हुए विकास दुबे को महाकाल मंदिर के बाहर से गिरफ्तार किया गया है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी का हिस्ट्रीशिटर विकास दुबे मध्यप्रदेश के उज्जैन से महाकाल के मंदिर के बाहर से पकड़ा गया है. उसकी गिरफ्तारी पर मां ने कहा-

उज्जैन के महाकाल मंदिर में हर साल जाता था. उन्होंने ही उसे बचाया. सरकार जो उचित समझे वो करे, मेरे कहने से कुछ नहीं होगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि आठ पुलिसवालों की हत्या कर कानपुर से फरार हुए विकास दुबे को गुरुवार सुबह महाकाल मंदिर के बाहर से गिरफ्तार किया गया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विकास दुबे का ससुराल मध्यप्रदेश में है और वो हर साल वहां जाता था. 3 जुलाई की रात चौबेपुर के बिकरू गांव में हुए शूटआउट के बाद से विकास फरार था. यूपी पुलिस और एसटीएफ कानपुर से लेकर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों और दूसरे राज्यों में विकास दुबे की तलाश में जुटी थी. यही नहीं राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हरियाणा, बिहार की पुलिस से भी विकास के लिए संपर्क किया जा रहा था. कई जगह छापेमारी भी हुई.

8 जुलाई को खबर आई की विकास दुबे उत्तर प्रदेश की पुलिस को चकमा देकर हरियाणा के फरीदाबाद पहुंच गया है, लेकिन जैसे ही पुलिस उसे पकड़ने पहुंची वो वहां से फरार हो चुका था. लेकिन अब वो उज्जैन मिला.

विकास दुबे को पकड़ने के चक्कर में यूपी पुलिस ने कुल 5 लोगों का एनकाउंटर किया. विकास के साथी प्रेम प्रकाश, अतुल दुबे, अमर दुबे, बउआ दुबे और प्रभात मिश्रा का एनकाउंटर हो चुका है.

ये भी पढ़ें- एनकाउंटर पर एनकाउंटर,इस तरह महाकाल में खत्म हुई विकास दुबे की दौड़

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×