ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: कासगंज में शराब माफिया का पुलिस पर हमला, कॉन्स्टेबल की हत्या

शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने गई थी पुलिस, अचानक हुआ हमला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के कासगंज में कानपुर के बिकरू जैसी घटना को अंजाम दिया गया है. यहां शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम को बंधक बनाकर जमकर पीटा गया और एक कॉन्स्टेबल की हत्या कर दी गई. कॉन्स्टेबल की हत्या कर उसे खेतों में फेंक दिया गया, इसके अलावा दरोगा की भी बुरी तरह पिटाई कर लहूलुहान कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरोगा को खेत से उठाकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिलहाल अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट चुकी है. बताया जा रहा है कि खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. शराब माफिया इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार बताए जा रहे हैं.

सीएम योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

ये घटना सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला धीमर गांव में हुई. घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय की तरफ से ट्वीट किए गए हैं.जिसमें कहा गया है कि,

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद कासगंज में सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला धीमर गांव में पुलिस सिपाही की मृत्यु की घटना का संज्ञान लेते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने घटना में घायल पुलिसकर्मी के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.

सीएम ने कहा है कि यूपी सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है. कानून व्यवस्था के संबंध में किसी भी प्रकार का समझौता न करते हुए संबंधित दोषियों के विरुद्ध अविलम्ब और सख्त कार्रवाई की जाए.

NSA के तहत होगी कार्रवाई

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि कासगंज में पुलिस टीम पर हमला करने वाले शराब माफियाओं के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए. साथ ही जल्द से जल्द आरोपियों की तलाश के भी निर्देशा जारी हुए हैं.

इसके अलावा सीएम योगी ने मुआवजे का भी ऐलान किया है. जिस कॉन्स्टेबल की हत्या की गई है, उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 हजार रुपये बतौर मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×