ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुजफ्फरनगर: मस्जिद के इमाम समेत 20-25 के खिलाफ FIR, सड़क पर नमाज पढ़ने का आरोप

FIR में कहा गया है कि कुछ लोगों ने रास्ता अवरुद्ध करके सड़क पर जानबूझकर नमाज पढ़ी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) शहर के रहमत नगर में कथित तौर पर कुछ लोगों द्वारा मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है. इलाके की रहमान मस्जिद के बाहर सड़क पर जुमे की नमाज अदा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस ने मस्जिद के इमाम नसीम समेत 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे शुक्रवार 14 जुलाई का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो के मुताबिक कथित तौर पर जुमे की नमाज के वक्त कुछ लोग रहमान मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज पढ़ रहे हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल की और खतौली निवासी मस्जिद के इमाम नसीम समेत 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

जिस रहमान मस्जिद का ये वीडियो वायरल हुआ है, वो शहर कोतवाली इलाके के रहमतनगर के फव्वारा चौक के पास स्थित है. मुकदमा कोतवाली में तैनात धर्मेंद्र श्योराण की तरफ से IPC की धारा 341 के तहत दर्ज कराया गया है.

FIR में कहा गया है कि कुछ लोगों ने रास्ता अवरुद्ध करके सड़क पर जानबूझकर नमाज पढ़ी, जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

"सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जा सकती"

वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी आयुष विक्रम ने कहा कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर कुछ लोग नमाज पढ़ते नजर आ रहे है. ये नगर कोतवाली इलाके के रहमतनगर का बताया जा रहा है.

एसएसपी ने आगे कहा कि शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश है कि...

सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जा सकती. ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

(इनुपट- अमित सैनी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×