ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा के स्कूल में सुसाइड,मां की गुहार-मेरी बच्ची को न्याय दिलाओ

परिवार ने सीएम और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज, मोहम्मद इब्राहीम

वीडियो बाय: पूनम अग्रवाल

नोएडा के बोर्डिंग स्कूल में एक छात्रा की खुदकुशी का मामला सामने आया था. अब उस छात्रा की मां ने स्कूल पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है. लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि उन्हें पुलिस में नहीं जाने के लिए धमकाया गया. हरियाणा की रहने वाली छात्रा के परिवार ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से मदद की गुहार लगाई है.

0

4 साल की छात्रा नोएडा के एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ती थी. उसकी 13 साल की छोटी बहन भी इसी स्कूल में है, वहीं छोटा भाई दूसरी ब्रांच में पढ़ता है. परिवार ने बताया कि 3 जुलाई को उनकी बेटी को कुछ लड़कियों ने पंखे से लटका पाया था. इसी दिन, उन्हें सुबह फोन आया और स्कूल ने उनसे जल्द से जल्द वहां पहुंचने के लिए कहा. छात्रा की मां ने बताया कि उन्होंने स्कूल प्रशासन से कई बार इसका कारण पूछा, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया. जब परिवार ने कहा कि उनके पास नोएडा आने के पैसे नहीं हैं, तो स्कूल ने ही उनके आने का इंतजाम किया.

मां का आरोप है कि - स्कूल पहुंचने पर उनके फोन ले लिए गए और इसके बाद उन्हें एक कमरे में ले जाया गया, जहां उनकी बेटी का शव फंदे से लटका मिला.

छात्रा की मां ने बातचीत में आरोप लगाया कि उनकी बेटी का शव यूनिफॉर्म में था, सलवार लूज थी. इन बातों को लेकर मां ने बच्ची के साथ रेप और मर्डर का आरोप लगाया है. मां का कहना है कि - जब मैंने स्कूल को ब ताया कि मैं पुलिस में शिकायत करूंगी तो धमकाया गया. कहा गया कि मृतक ने अपनी मां के ही खिलाफ एक चिट्ठी लिखी है. नोट भी नहीं दिखाया गया और शव भी नहीं दिया गया.

मां ने बताया - स्कूल प्रशासन ने एक पेपर पर जबरन अंगूठा लगवाया, जिसमें लिखा था कि बच्ची बीमार थी और उसकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है. शव को घर लाने भी नहीं दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार से लगाई मदद की गुहार

परिवार ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नोएडा पुलिस चीफ और दूसरे अधिकारियों को भी लेटर लिखा है. परिवार का कहना है कि उनकी जान को खतरा है.

पिता दिहाड़ी मजदूर हैं. बेटी के लिए केस लड़ने के लिए माता-पिता ने इकलौता प्लॉट भी बेच दिया है.

स्कूल का इनकार

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल ने इन आरोपों से इनकार किया है. स्कूल का कहना है कि ये आरोप झूठे हैं और परिवार 'कहानी' बना रहा है. स्कूल के चांसलर ने कहा कि उन्होंने पेरेंट्स को सुसाइड नोट दिखाया था, उसमें मां के खिलाफ बातें लिखी हुई थीं और परिवार कोई पुलिस केस या ऑटोप्सी नहीं चाहता था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें