नोएडा पुलिस ने पहले चेतावनी दी कि पार्कों में नमाज पढ़ी गई तो जिस कंपनी के कर्मचारी ऐसा करेंगे उस पर कार्रवाई होगी. बाद में हंगामा हुआ तो एसएसपी अजयपाल शर्मा ने कहा पार्कों पर किसी भी धार्मिक कार्यक्रम पर मनाही है.
नोएडा पुलिस की तरफ से सेक्टर 58 स्थित एक कंपनी को जारी नोटिस में हिदायत दी गई है कि अगर उसके मुस्लिम कर्मचारी पार्क में नमाज पढ़ने जाते हैं तो कंपनी पर सख्त कार्रवाई होगी.
पुलिस ने कहा है कि पार्क में नमाज पढ़ने के लिए मजिस्ट्रेट से किसी भी तरह की कोई इजाजत नहीं मिली है. इसके बावजूद यहां आकर लोग नमाज पढ़ते हैं.
क्यों मिला है नोटिस?
पुलिस के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 58 के पार्क में कंपनी के कर्मचारी नमाज पढ़ने आते हैं. इस पार्क में नमाज पढ़ने की अनुमति के लिए कुछ लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट के पास अर्जी दी थी. लेकिन अभी तक मिजिस्ट्रेट की तरफ से उन्हें मंजूरी नहीं मिली है. इसके बावजूद भी लोग यहां भारी संख्या में पहुंचकर नमाज पढ़ने आते हैं. जिस पर अब पुलिस ने एक्शन लिया है और कंपनी को नोटिस जारी कर हिदायत दी है.
SSP की सफाई
गौतमबुद्ध नगर पुलिस के SSP अजयपाल शर्मा के मुताबिक अभी तक मजिस्ट्रेट की तरफ से इजाजत नहीं होने के बावजूद सैकड़ों लोग पार्क में नमाज के लिए जमा होते हैं. इसलिए कंपनियों को ऐसा नोटिस दिया गया है.
सभी धर्मों के लिए लागू
नोएडा एसएसपी की तरफ से साफ किया गया कि यह नोटिस किसी धर्म विशेष के लिए नहीं है. अथॉरिटी के पार्क में किसी भी तरह का कोई धार्मिक कार्य या प्रार्थना बिना इजाजत के नहीं हो सकती है. यह नियम सभी धर्मों के लिए लागू है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)