ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रयागराज: ऑटो से गिरकर छात्रा की मौत,पुलिस बता रही हादसा,परिवार ने बताया-वारदात

घटना होने 27 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ने के बाद छात्रा की मौत हो गई.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में एक छात्रा को ऑटो से फेंके जाने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. अस्पताल में इलाज के दौरान छात्रा की मौत गई, जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना शहर के नैनी इलाके की है. 29 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे बीए की छात्रा कॉलेज से छूटने के बाद घर के लिए निकली थी. वह विक्रम ऑटो में सवार थी. जहां अरीवा कंपनी के पास बदमाशों ने उसे चलती ऑटो से नीचे ढकेल दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार

मृतक छात्रा हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय महाविद्यालय में स्नातक की छात्रा थी, जो यमुनानगर औद्योगिक थाना क्षेत्र के महुआरी गांव की बताई जा रही है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन छात्रा को चलती ऑटो से ढकेलने वाले लोगों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

27 दिनों बाद हुई मौत

घटना होने 27 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ने के बाद छात्रा की मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम के बाद उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. घरवालों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

0

मामले में पुलिस का कहना है कि परिजनों से मिली शिकायत के आधार पर कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और ड्राइवर को  गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पुलिस की टीमें आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही हैं, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

छात्रा के कान की रिंग छीनने की कोशिश करते हुए उसे ऑटो से ढकेल दिया गया था और वो बेहोश हो गई थी. सूचना का संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर ऑटो ड्राइवर को सीसीटीवी फुटेज के जरिए 6 अक्टूबर को ही गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस की टीमें अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही हैं.

(इनपुट- सुधीर शुक्ला)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×