ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPSC Toppers 2021: मंत्री जितेंद्र सिंह ने किया सम्मानित, टॉपर्स ने ली सेल्फी

शीर्ष 20 उम्मीदवारों को मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सम्मानित किया.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सिविल सेवा परीक्षा 2021(UPSC) में टॉप करने वाले शीर्ष 20 उम्मीदवारों को मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने सम्मानित किया. इस दौरान, मंत्री जितेंद्र सिंह ने उन सभी 20 रैंकर्स से बातचीत की और उन्हें प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता के लिए बधाई दी. इस दौरान सिविल सेवा परीक्षा, 2021 के टॉपर्स ने अपनी पढ़ाई के दौरान अपने अनुभव भी साझा किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस दौरान अपनी बातचीत में जितेंद्र सिंह ने कहा, इन सभी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यू इंडिया के विजन को साकार करने में सक्रिय भागीदार बनने की जिम्मेदारी होगी. जितेंद्र सिंह ने भविष्य के आईएएस अधिकारियों के साथ बातचीत की और उन्हें प्रशिक्षण और प्रशासनिक सेवा के उद्देश्य से अवगत भी कराया.

परीक्षा में, श्रुति शर्मा, अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला, जिन्होंने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है, को इस कार्यक्रम में सेल्फी क्लिक करते हुए देखा गया. उन्होंने केंद्रीय मंत्री के साथ भी तस्वीरें लीं.

 शीर्ष 20 उम्मीदवारों को मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सम्मानित किया.

श्रुति शर्मा, अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला सेल्फी लेती हुईं

फोटो-NDTV

0

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा पिछले महीने घोषित की गई 2021 की सिविल सेवा परीक्षा में कम से कम 685 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का चयन करने के लिए यूपीएससी द्वारा हर साल सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में आयोजित की जाती है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×