ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर मैं चुनाव नहीं जीता तो बाजार धड़ाम से गिरेंगे: डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने भारतीय कारोबारियों में टाटा ग्रुप के एन चंद्रशेखरन, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी से की मुलाकात

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी भारत यात्रा के दूसरे दिन भारतीय CEOs को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मैं जीतता हूं तो शेयर बाजार रॉकेट की तरह चढ़ेगा लेकिन अगर मैं हारता हूं तो बाजार धड़ाम से गिरेगा. ट्रंप ने भारतीय कारोबारियों के साथ अमेरिकी चुनाव पर काफी चर्चा की और अमेरिका में मार्केट रेगुलेशन पर भी बात की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ट्रंप ने भारतीय कारोबारियों में टाटा ग्रुप के एन चंद्रशेखरन, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी, आदित्य बिरला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला, इंफोसिस के सलिल पारेख, आर्सेलर मित्तल के लक्ष्मी मित्तल से मुकालात की.

ट्रंप ने बताया वो क्यों जीतने वाले हैं चुनाव

ट्रंप ने भारत के इन कारोबारियों से बात करते हुए कहा कि आपके पास बहुत खास प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. मैं भी अमेरिका में फिर से चुनाव जीतने जा रहा हूं क्यों कि हमने इकनॉमी, हेल्थकेयर और मिलिट्री पर अच्छा काम किया है. ट्रंप ने कहा कि भारतीय कंपनियां US में कारोबार इसलिए कर रही हैं क्योंकि उनको टैक्स में छूट और नियमों में राहत मिलती है.

ट्रंप ने भारतीय CEOs से की ये बातें-

  • ट्रंप ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी से कहा कि अगर अमेरिका में गलत व्यक्ति का चुनाव होता है तो नियमों में उतनी राहत नहीं मिलेगी. अमेरिका की इकनॉमिक सुस्ती का कारण बताते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में ये हालात इसलिए हैं क्यों कि ये अमेरिका में चुनावी साल है.
  • ट्रंप ने कुमार मंगलम बिरला से कहा कि अगर मैं चुनाव नहीं जीता होता तो अमेरिका में एल्युमीनियम और स्टील बिजनेस खत्म हो गया होता. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में एल्युमीनियम बिजनेस में खासा सुधार आया है.
  • ट्रंप ने टाटा के एन चंद्रशेखरन से कहा कि सरकार के पास काम करने के लिए स्किल्ड वर्कर्स नहीं है. कंपनियां ये काम अच्छे से करती हैं.
  • ट्रंप ने जुबिलेंट ग्रुप के हरि भारतीय से कहा कि स्वास्थ्य का मुद्दा रिपब्लिकन पार्टी के लिए काफी अहम है. हम ओबामाकेयर को खत्म करना चाहते हैं. नया हेल्थ केयर लाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×