ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: अमरोहा,बरेली,शामली समेत कई जगह होली पर बवाल, दर्जनों घायल

अमरोहा में डीजे पर योगी आदित्यनाथ के समर्थन में तेज गाने चलाने पर जमकर विवाद हुआ.

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

होली (Holi) के मौके पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कई शहरों में अलग-अलग समुदायों में आपसी मुठभेड़ और बवाल की तस्वीरें सामने आई हैं. पुलिस ने शनिवार 18 मार्च को बताया की उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बीते गुरुवार और शुक्रवार को होली से संबंधित घटनाओं में कम से कम दो लोगों की मौत हुई, वहीं कई लोग घायल हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमरोहा

रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश के अमरोहा में डीजे को लेकर हुए विवाद पर पथराव और मारपीट के वीडियो सामने आए हैं. यह विवाद उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में गाने चलाने को लेकर हुआ. मामला अमरोहा के नगर कोतवाली क्षेत्र के छंगा दरवाजा का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक अमरोहा के कोतवाली इलाके में एक मस्जिद के बगल में खाली प्लॉट में लोगों का एक समूह डीजे बजा रहा था. एक ग्रुप में मस्जिद से बाहर आकर कुछ लोगों ने संगीत बजाने पर आपत्ति जताई. इसपर जोरदास बहस शुरू हो गई जो जल्द ही हिंसक हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए छंगा दरवाजा पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

बरेली

उत्तर प्रदेश के बरेली में अधिकारियों ने शनिवार 18 मार्च को बताया कि होली समारोह के दौरान झड़प में कथित रूप से शामिल होने के लिए तीन स्थानीय समाजवादी पार्टी और बीजेपी के नेताओं पर मामला दर्ज किया गया था, इसमें तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए थे. पुलिस के अनुसार, झड़प शुक्रवार को हुई जब कुछ लोगों ने इस्लामनगर इलाके में बरेली-नैनीताल राजमार्ग पर स्थित एक दरगाह पर कथित तौर पर 'गुलाल' फेंका.

उन्होंने कहा कि इस घटना के कारण भीड़ जमा हो गई जिसने दूसरे पक्ष की पिटाई कर दी.पुलिस ने कहा कि कुछ देर के लिए स्थिति सामान्य हुई, लेकिन शाम को बड़ी संख्या में लोग राजमार्ग पर जमा हो गए और यातायात बाधित कर दिया.

पुलिस ने बताया कि स्थानीय एसपी नेता शादाब और करीब 150 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दरगाह पर गुलाल फेंकने के आरोपी बीजेपी नेताओं सुरेश गंगवार और राहुल गुप्ता और 45 अन्य के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है.

0

शामली

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में होली खेलने के दौरान दो समूहों के बीच हुई झड़प में 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार 18 मार्च को यह जानकारी दी. थाना प्रभारी (एसएचओ) अनिल कापरवान ने बताया कि घटना शुक्रवार को कैराना थाना क्षेत्र के सहपत गांव में हुई.

उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती छह लोगों सहित कई और भी लोग घायल भी हुए थे. दो गुटों की बीच की इस लड़ाई में लाठी, लोहे की छड़ और ईंटों का खुलेआम इस्तेमाल किया गया था.

अमेठी

अमेठी के एक गांव में शुक्रवार को होली मनाने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई और करीब छह घायल हो गए.

एसएचओ धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मृतकों की पहचान अखंड प्रताप सिंह (32) और शिवराम पासी (55) के रूप में हुई है और यह घटना जामो थाना क्षेत्र के रेवरापुर गांव में हुई. पुलिस ने बताया कि झड़प के बाद जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक दिनेश गांव पहुंचे.

शहरों के सिवा भी अयोध्या, लखनऊ, प्रयागराज और संभल जैसे कई शहरों में होली वाले दिन या उसके अगले दिन जमकर बवाल हुआ जिसमें अलग अलग घटनाओं में कई लोंगों के घायल होने की खबरें हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें