पीएम मोदी के दौरे का आज दूसरा दिन, ये हैं प्लान
पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में दो दिन के वाराणसी दौरे पर हैं. आज यानी 23 सितंबर को, प्रधानमंत्री शहंशाहपुर गांव में एक स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वे एक पशुधन आरोग्य मेला जाएंगे. प्रधानमंत्री, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट बाटेंगे करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे.
इससे पहले शुक्रवार को पीएम ने बाड़ा लालपुर में दीनदयाल हस्तकला संकुल- हस्तशिल्प के लिए एक व्यापार सुविधा केंद्र का उद्धघाटन किया. इसके बाद वीडियो लिंक के जरिए महामना एक्सप्रेस को झंडी दिखाई. ये ट्रेन वाराणसी को गुजरात में सूरत और वडोदरा के साथ जोड़ेगी.
पीएम ने उत्कर्ष बैंक का भी उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने वाराणसी के ऐतिहासिक तुलसी मानस मंदिर के दर्शन किए.
आज सपा का प्रांतीय सम्मेलन, लेकिन मुलायम सिंह नहीं होंगे शामिल
समाजवादी पार्टी का आठवां प्रांतीय सम्मेलन आज लखनऊ में होगा. सत्ता से हटने के बाद ये पहला सम्मेलन है. इसमें अखिलेश यादव की ताकत की भी परख होनी है. इस सम्मेलन में पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव नहीं शामिल होंगे. शिवपाल ने तो ये तक भी कहा है कि उनको इसके लिए निमंत्रण ही नहीं मिला.
सम्मेलन के लिए राजधानी लखनऊ में जगह जगह बैनर लगे हुए हैं और सड़कें सज गई हैं. ये कार्यक्रम सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर शुरू हो जाएगा. हालांकि सबकी निगाहें अब आज के कार्यक्रम नहीं बल्कि 25 सितंबर को होने वाली मुलायम की प्रेस कांफ्रेंस पर है. इसमें वो कोई अहम घोषणा कर सकते है. दो दिन पहले ही मुलायम ने लोहिया ट्रस्ट से रामगोपाल यादव को हटा दिया है.
(स्रोत: दैनिक जागरण)
बरियारपुर बांध के 40 गेट टूटे, तबाही की आशंका
उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की सरहद पर बने बरियारपुर बांध के 163 में से 40 गेट 24 घंटे के दौरान मध्यप्रदेश की घाटी में भीषण बारिश होने से टूट चुके हैं. इसका पानी केन नदी में गिर रहा है, जिससे बांदा जिले में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है. बांध की निगरानी कर रहे इंफीरियर इंजीनियर भीखम सिंह ने बताया,
मध्यप्रदेश में 24 घंटे के भीतर हुई हुई भीषण बारिश से बरियारपुर बांध के 163 में से 40 गेट अपने आप टूट गए गए हैं. इससे 22 हजार क्यूसेक पानी केन में जा रहा है. केन नदी के किनारे बसे पांच दर्जन गांव बाढ़ से प्रभावित हो सकते हैं.
जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह हालांकि इंफीरियर इंजीनियर की बात को सच नहीं मानते, उन्होंने कहा, "बांध का कोई गेट नहीं टूटा, यह महज बकवास है."
(IANS से)
रायबरेली: पूर्व प्रधान की घर में घुसकर हत्या
रायबरेली जिले के गुरुबक्शगंज क्षेत्र में हमलावरों ने घर में घुसकर पूर्व प्रधान उदयराज की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पूर्व प्रधान की पत्नी का आरोप है कि आठ नकाबपोश हमलावरों में से तीन ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार भी किया है. पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने बताया कि पोरई गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान उदयराज पासी (30) रात को पत्नी और बच्चे के साथ घर की छत पर बने कमरे में सो रहा था. रात को हमलावरों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी.
मीणा ने बताया कि पासी के पिता भी घर के बाहर बेहोशी की हालत में मिले. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची गुरुबक्शगंज पुलिस ने मृतक के पिता और पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि उदयराज की पत्नी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. महिला घर में लूट की बात भी कह रही है लेकिन उसका दावा संदिग्ध है. बहरहाल, पुलिस घटना के हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है.
(भाषा से)
बलिया में नौका पलटी, 1 की मौत, 2 लापता
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में घाघरा नदी में शुक्रवार को एक छोटी नौका के अचानक पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लापता हो गए हैं. बलिया के जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने टेलीफोन पर बताया, "शुक्रवार पूर्वाह्न् लिलकर गांव के 15 लोग चारा काटने एक छोटी नौका से घाघरा नदी को पार कर दूसरे पर जा रहे थे, तभी अचानक मझधार में हिचकोले लेकर नौका पलट गई."
उन्होंने बताया कि रामदेव बिंद (55) की पानी में डूबने से मौत हो गई है और शंभू बिंद (55) व जानकी (18) लापता हैं. दोनों की खोज के लिए गोताखोरों और मल्लाहों की मदद ली जा रही है.
जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में बचाए गए चार लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
(IANS से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)