बीजेपी ने मेरी हत्या की साजिश रची थी: मायावती
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया है कि सहारनपुर घटना की आड़ में बीजेपी ने उनकी हत्या की साजिश रची थी और इसलिए सहारनपुर में मामूली विवाद को जातीय संघर्ष का रूप दे दिया गया था. मायावती ने आरोप लगाया, जातीय संषर्घ भड़काया गया ताकि इसके बाद मायावती आएगी और भाषण देगी. मेरे रहते हुए खूनी संघर्ष हो जाएगा और दलितों के साथ-साथ मेरी हत्या भी कर दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि इस तरह बीएसपी को दफन करने की साजिश रची गयी थी. ईवीएम को लेकर हमारे आरोपों से लोगों का ध्यान हटाने और सियासी फायदे के लिए सहारनपुर में जातीय दंगे कराये गए. बीएसपी प्रमुख ने आरोप लगाया कि लोकसभा और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ईवीएम मशीन में गड़बड़ी करके चुनाव जीता है.
(भाषा से)
इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिलेंगे 19 नए जज
इलाहाबाद हाईकोर्ट को जल्द ही 19 नए जज और मिलने वाले हैं. इसके लिए मंगलवार को निुयक्तियों की अधिसूचना जारी कर दी गई है. जो नए जज बनेंगे. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नए जजों के आने से भार कुछ कम होगा. हाईकोर्ट में कुल 160 जजों की संख्या होनी चाहिए, जबकि यहां अब 110 कार्यकारी जज हो जाएंगे.
ये है नए जजों की लिस्ट:
राजीव जोशी, सरल श्रीवास्तव, जयंत बनर्जी, जहांगीर मुनीर, सलिल कुमार राय, चंद्रधारी सिंह, राजेश सिंह चौहान, राजीव गुप्ता, के अजीत, सिद्धार्थ, रजनीश कुमार, दिनेश कुमार सिंह, अब्दुल मोइन, राजीव मिश्रा,अजय भनोट, इरशाद अली, विवेक कुमार सिंह, राहुल चतुर्वेदी और नीरज तिवारी.
(स्रोत: हिंदुस्तान)
ऑस्ट्रेलियन लीग हॉकी में लखनऊ की मुमताज का चयन
सदर में सब्जी विक्रेता हफीज खान के लिए ये गर्व का मौका है. उनकी बेटी मुमताज 28 सितंबर से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलियन हॉकी लीग में भारत-ए की तरफ से खेलेंगी. हॉकी इंडिया ने ऑस्ट्रेलियन लीग के लिए मंगलवार को टीम का ऐलान किया है. जिसमें मुमताज का भी नाम है. टीम की कप्तानी प्रीति करेंगी. उनका चयन गोरखपुर से हुआ है.
बेटी ने सर ऊंचा कराया
हफीज सब्जी बेचकर किसी तरह अपने परिवार का गुजारा करते हैं. ऐसे में उनके ये लिए ये बहुत बड़ा मौका है. उनके पांच बच्चे हैं. मुमताज को बचपन से ही हॉकी का शौक था, जिसे पिता ने पूरा भी किया. मुमताज का सबसे बड़ा सपना पिछले साल दिसंबर में पूरा हुआ, जब बैंकाक में हुए अंडर-18 एशिया कप में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम में उनका चयन हुआ. एशिया कप में फारवर्ड की हैसियत से शानदार खेल दिखाया. भारत इसमें चैंपियन बनकर लौटा. तब से वह भारतीय महिला हॉकी के कोर ग्रुप में शामिल हैं.
(स्रोत: हिंदुस्तान)
उत्तर प्रदेश: योगी सरकार के 6 महीने पूरे, गिनाईं उपलब्धियां
कानपुर: छात्रों का आरोप, रामा डेंटल कॉलेज में नकल के लिए मांग 10 हजार रु
कानपुर के रामा डेंटल कॉलेज में छात्रों मंगलवार को कैंपस में जमकर हंगामा किया. छात्रों का आरोपा है कि मैनेजमेंट छात्रों को नकल करवाता है और इसके लिए उन्होंने 10-10 हजार रुपये की मांग भी की थी. लेकिन बाद में वो मुकर गए. कुछ छात्रों का कहना है कि अन्य छात्रों को नकल कराई गई. जबकि मैनेजमेंट का कहना है कि नकल रोकने पर ये बवाल हुआ है.
हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. दोनों तरफ से बराबर झड़पें हुईं. खबर है कि छात्रों के साथ साथ कुछ सिपाहियों को भी चोटें आईं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)