उत्तर प्रदेश के आगरा में सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. दो सगे भाईयों के विवाद की जांच करने पहुंचे सब-इंस्पेक्टर प्रशांत यादव की गर्दन में गोली मारकर हत्या कर दी गई. फिलहाल, आरोपी पुलिस के कब्जे में नहीं हैं और उसे ढूंढने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं. एडीजी आगरा जोन ने बताया कि मृतक सब-इंस्पेक्टर के परिवार को 50 लाख की मदद दी जाएगी, साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी.
खेतों से आलू निकालने का विवाद था
एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्णा ने बताया कि आगरा के खंदौली के नाहर्रा में दो सगे भाईयों के आपस का विवाद था. विश्वनाथ और शिवनाथ नाम के इन भाईयों में से शिवनाथ ने थाने पर शिकायत दी कि विश्वनाथ उनको धमका रहा है.खेत से आलू निकालने का विवाद था. सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर प्रशांत और कॉन्स्टेबल मौके पर पहुंचे. यहां पर उसे देखते ही अभियुक्त विश्वनाथ खेतों की तरफ दौड़ने लगा. सब इंस्पेक्टर विश्वनाथ और कॉन्स्टेबल उसका पीछा किया.
सब-इंस्पेक्टर जैसे ही पास पहुंचे, आरोपी ने अवैध हथियार से फायरिंग की, जो उनकी गर्दन पर लगी और मौत हो गई.राजीव कृष्णा, एडीजी आगरा
एडीजी ने बताया कि मृतक के परिवारवालों को पचास लाख की मदद की जाएगी. एक सरकारी नौकरी दी जाएगी और गांव की सड़क को उनके नाम से किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)