ADVERTISEMENTREMOVE AD

Valentines Day: उत्तर प्रदेश के कुछ नेताओं की लव स्टोरी

हम आपको मिलवाते हैं यूपी से जुड़े नेताओं से और उनकी लव स्टोरी से.

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आज नेता जनता से पूछ रहे हैं ‘विल यू बी माई वैलेंटाइन’.. हां, चुनाव का दिन जो है. ऐसे तो 14 फरवरी को प्यार का दिन या कहें वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है लेकिन यूपी में फिलहाल नेता चुनने का दिन है, वोटिंग का दिन है. ऐसे में हम आपको मिलवाते हैं यूपी से जुड़े ऐसे ही नेताओं से और उनकी लव स्टोरी से.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश और डिंपल की प्रेम कहानी

यूपी में नेताओं के प्यार का जिक्र हो तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम सबसे पहले आएगा. इनकी लव स्टोरी की शुरुआत तब हुई, जब अखिलेश इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. दोनों की मुलाकात एक दोस्त के घर पर हुई थी. उस वक्त डिंपल लखनऊ यूनिवर्सिटी से कॉमर्स की पढ़ाई कर रही थीं. दोनों की मुलाकात के कुछ ही दिन बाद अखिलेश ऑस्ट्रेलिया से इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री के लिए चले गए.

हम आपको मिलवाते हैं यूपी से जुड़े नेताओं से और उनकी लव स्टोरी से.

अखिलेश यादव और डिंपल

(फोटो: @dimpleyadav/ट्विटर)

लेकिन अखिलेश और डिंपल के प्यार में लॉन्ग डिस्टेंस का टोटका बीच में नहीं आया. फिर जब अखिलेश पढ़ाई पूरी करके ऑस्ट्रेलिया‌ से वापस लौटे, तब उनके सामने शादी की चुनौती थी. पिता मुलायम के कठोर मन को मनाना था.

दोनों परिवार की जाति भी अलग है. अखिलेश यादव तो डिंपल राजपूत. डिंपल के पिता आर्मी में कर्नल थे. कहा जाता है कि मुलायम सिंह इस रिश्ते के लिए बहुत ज्यादा तैयार नहीं थे, लेकिन उस वक्त समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने मुलायम सिंह को मनाने में अहम भूमिका निभाई और मुलायम सिंह का कठोर दिल बेटे के प्यार के सामने मुलायम हो गया. फिर, नवंबर 1999 में अखिलेश और डिंपल की शादी हो गई.

हम आपको मिलवाते हैं यूपी से जुड़े नेताओं से और उनकी लव स्टोरी से.
0

प्रियंका गांधी की लव स्टोरी

फिलहाल उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी जिनके कंधे पर है उनकी लव स्टोरी भी काफी चर्चा में रही है. कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'जब मैं रॉबर्ट से पहली बार मिली थी तो सिर्फ 13 साल की थी. वे मुझसे वैसे ही मिलते थे, जैसे दूसरे दोस्तों से मिलते थे. ये बात मुझे पसंद आई.’

हम आपको मिलवाते हैं यूपी से जुड़े नेताओं से और उनकी लव स्टोरी से.

प्रियंका और रॉबर्ड वाडरा एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे. ब्रिटिश स्कूल में पढ़ाई के दौरान रॉबर्ट को लगता था कि प्रियंका उनमें दिलचस्पी रखती हैं. फिर धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. रॉबर्ट वाड्रा एक कारोबारी परिवार से थे और प्रियंका गांधी राजनीतिक परिवार से. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही परिवार दोनों की शादी के लिए राजी नहीं थे, लेकिन प्यार की ताकत ने दोनों परिवार को मना लिया और फिर 18 फरवरी 1997 को प्रियंका और रॉबर्ट शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी सोनिया गांधी के घर 10 जनपथ, दिल्ली पर हुई थी.

हम आपको मिलवाते हैं यूपी से जुड़े नेताओं से और उनकी लव स्टोरी से.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जितिन प्रसाद

उत्तर प्रदेश चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस से बीजेपी में आए जितिन प्रसाद की भी लव मैरिज है. साल 2007 में पहली बार पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की मुलाकात टीवी जर्नलिस्ट नेहा सेठ से हुई थी. दोनों का प्यार-धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगा. मिलने-मिलाने का सिलसिला शुरू हो गया. इधर नेहा अपने लिए आने वाले हर मैरिज प्रपोजल को ठुकरा रही थीं. इस बात को लेकर नेहा के घर वाले परेशान थे.

हम आपको मिलवाते हैं यूपी से जुड़े नेताओं से और उनकी लव स्टोरी से.

लेकिन साल 2010 में पेट्रोलियम मंत्री रहते हुए जितिन प्रसाद ने नेहा सेठ से शादी करने का ऐलान करके सबको चौंका दिया था. दोनों ने एक दूसरे को 4 साल तक डेट किया और फिर 16 फरवरी को सात फेरे लिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी नेता मोहसिन रजा

उत्तर प्रदेश की योदी सरकार में कैबिनेट मंत्री मोहसिन रजा की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. क्रिकेटर से नेता बने मोहसिन की लव स्टोरी में भी जाति का झमेला रहा है. मोहसिन शिया हैं और उनकी पत्नी फौजिया सुन्नी हैं.

हम आपको मिलवाते हैं यूपी से जुड़े नेताओं से और उनकी लव स्टोरी से.

यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा उनकी पत्नी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 1999 में मोहसिन और फौजिया की मुलाकात लखनऊ में एक फैमिली फंक्शन के दौरान हुई थी. दोनों की फैमिली एक दूसरे को पहले से जानती थी. फौजिया ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से MBA किया था.

उसके बाद वो शारजाह में केनवुड नाम की कंपनी में जॉब करने लगीं. इसी दौरान मोहसिन अपने प्यार के लिए घर वालों से झूठ बोलकर क्रिकेट खेलने के नाम पर शारजाह उनसे मिलने जाते थे. बताया जाता है कि मोहसिन शिया सेक्ट्स से आते हैं इसलिए फौजिया के घरवाले राजी नहीं थे. लेकिन आखिरकार 2 साल बाद दोनों के परिवार वाले राजी हो गए और फिर दोनों का निकाह हुआ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×