ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव: खेत में बेहोश मिलीं 3 लड़कियां, 2 की मौत

उन्नाव के SP के मुताबिक घटनास्थल पर काफी सारा झाग पड़ा था.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के असोहा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. असोहा के बबुरहा गांव के एक खेत में संदिग्ध हालात में तीन लड़कियां मिलीं. परिवार के मुताबिक तीनों के हाथ-पांव बंधे हुए थे. जब तीनों को अस्पताल ले जाया गया तो उनमें से दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक लड़की की हालत गंभीर है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. लड़कियों के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है. उसी के आधार पर मौत का कारण स्पष्ट किया जा सकेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

परिजनों के मुताबिक खोजबीन में ये लड़कियां खेतों में बंधी हुईं मिलीं थी.

उन्नाव के एसपी आनन्द कुलकर्णी ने बताया,

असोहा थाना क्षेत्र में 3 लड़कियां अपने ही खेत में बेहोशी के हालात में मिली थी. जिनको अस्पताल भेजा गया था. जिसमें से दो की मौत हो गई थी, एक को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. पहली नजर में यही बात सामने आई है कि घांस काटने के लिए गई थीं, घटनास्थल पर काफी सारा झाग पड़ा था. डॉक्टर के द्वारा प्रथम दृष्ट्या प्वाइजन सिम्पटम्स बताए गए हैं. फिलहाल, घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर गहराई से जांच की जा रही है. जांच के लिए 6 टीमें गठित की गई हैं.

जानकारी के मुताबिक बुधवार को लगभग दोपहर 3 बजे के करीब तीनों लड़कियां बबुरहा नाला के पास खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटीं. जिसके बाद परिवार वालों ने तीनों लड़कियों को खोजना शुरू किया. परिजनों के मुताबिक खेत में तीनों लड़कियां कपड़े से बंधी मरणासन्न हालत में मिली थीं, तीनों किशोरियों को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असोहा ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया.

हालांकि, आईजी (लखनऊ रेंज) लक्ष्मी सिंह ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्हें अभी तक पुष्टि नहीं हुई है कि लड़कियों को बांधा गया था. सिंह ने कहा, "भाई ने यह कहते हुए बयान दिया है, लेकिन हम कुछ नहीं कह सकते क्योंकि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही शवों को हटा दिया गया था."

उन्नाव के SP के मुताबिक घटनास्थल पर काफी सारा झाग पड़ा था.

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी आनन्द कुलकर्णी, एडिशनल एसपी विनोद कुमार पांडेय, सीओ भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. लड़कियों के परिजन ने बताया कि तीनों लड़कियां चचेरी बहन हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×