ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today's Top 10 News: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, J&K में शाह, ICU में मुलायम सिंह

एलेन एस्पेक्ट, जॉन एफ क्लॉसर और एंटोन जिलिंगर को साल 2022 के लिए फिजिक्स का नोबेल.

Published
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, 50 बारातियों को लेकर जा रही बस खाई में गिरी, 6 शव निकाले गए. एलेन एस्पेक्ट, जॉन एफ क्लॉसर और एंटोन जिलिंगर को साल 2022 के लिए फिजिक्स का नोबेल. कश्मीर में पहाड़ियों को मिलेगा ST का दर्जा. ICU में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं मुलायम सिंह यादव. साउथ अफ्रीका के साथ आखिरी T20 मैच में भारत की हार, 49 रन से जीता अफ्रीका. यहां पढ़िए राजनीति, अर्थव्यवस्था, मनोरंजन और तमाम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी 10 बड़ी खबरें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. उत्तराखंड में बड़ा हादसा, 50 बारातियों को लेकर जा रही बस खाई में गिरी, 6 शव निकाले गए

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बड़ा हादसा हो गया है. बरात लेकर जा रही बस गहरी खाई में गिर गई. बताया जा रहा है कि बस में करीब 40-50 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि अभी तक 6 शव नदी से निकाले जा चुके हैं. मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.  जानकारी के अनुसार, पौड़ी के धुमाकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिखणीखाल बीरोंखाल मोटर मार्ग पर हादसा हुआ है. यहां सीमड़ी गांव के पास बारातियों को लेकर जा रही बस खाई में जा गिरी.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बहुत दुखःद घटना है. लगभग 45 लोग बस में सवार थे. बस गहरी खाई में गिर गई है. वहां के अधिकारियों से मैंने बात की है. मैं खुद सभी से बात कर रहा हूं कि जल्द से जल्द बचाव का कार्य शुरू किया जाए. हमारा प्रयास है कि हर संभव मदद की जाए. सीएम धामी ने कहा कि घटनास्थल के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं. वहां पर ग्रामीणों द्वारा भी बचाव कार्य किया जा रहा है. भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सब सुरक्षित रहें.

2. उत्तरकाशी में हिमस्खलन से 10 ट्रेनी की मौत, कई लापता, CM ने मांगी सेना की मदद

उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी जिले में डोकरानी बामक ग्लेशियर में डंडा-2 पर्वत चोटी पर 4 अक्टूबर की सुबह 8.45 हिमस्खलन होने से दुर्घटना हो गई. जिसमें नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग (NIM) के 34 प्रशिक्षु पर्वतारोहियों और सात प्रशिक्षकों की एक टीम हिमस्खलन में फंस गई. रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में अब तक 10 पर्वतारोहियों की मौत हो चुकी है और 10 लोग लापता हैं. उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने कहा कि फंसे 8 लोगों को उनकी टीम के सदस्यों ने बचा लिया है.

3. एलेन एस्पेक्ट, जॉन एफ क्लॉसर और एंटोन जिलिंगर को साल 2022 के लिए फिजिक्स का नोबेल

क्वांटम मैकेनिक्स में रिसर्च के लिए एलेन एस्पेक्ट, जॉन एफ क्लॉसर और एंटोन जिलिंगर को साल 2022 के लिए भौतिकी/फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize in Physics) दिया गया है. फिजिक्स और केमिस्ट्री के लिए नोबेल पुरस्कार देने वाली संस्था- रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने मंगलवार, 4 अक्टूबर को इसकी घोषणा की. यहां जानते हैं तीनों वैज्ञानिकों की कहानी.

0

4. कश्मीर में पहाड़ियों को मिलेगा ST का दर्जा- अमित शाह

जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन देश के गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह के भाषण का केंद्र पहाड़ी समुदाय रहा. पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की सालों से चली आ रही मांग पर अमित शाह ने मुहर लगाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के गुर्जर, बकरवाल की तरह पहाड़ी समुदाय के लोगों को आरक्षण मिलेगा. राजौरी की रैली में अमित शाह ने बताया कि

जम्मू-कश्मी में गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों के लिए आरक्षण की तैयारी है और इसे लेकर कमीशन ने सिफारिशें भेज दी हैं. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'जस्टिस शर्मा कमीशन ने अपनी सिफारिशें भेज दी हैं. उसमें बकरवाल गुर्जर और पहाड़ी तीनों को आरक्षण की सिफारिश की है. देश के पीएम का बहुत बड़ा मन है. सिफारिशों की प्रशासनिक प्रक्रिया समाप्त होते ही तीनों समुदायों को आरक्षण का लाभ मिलने वाला है.

5. ICU में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं मुलायम सिंह यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव आज तीसरे दिन भी आईसीयू यूनिट में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.  उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. रविवार की दोपहर तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें गुरुग्राम के वेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुलायम सिंह के गंभीर रूप से बीमार होने के चलते पार्टी ने आज अपना 30वां स्थापना दिवस भी नहीं मनाया. पार्टी मुख्यालय पर आज सन्नाटा पसरा रहा. क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना और दुआओं का दौर जारी है.

6. मोकामा उपचुनाव: RJD ने अनंत सिंह की पत्नी को बनाया उम्मीदवार

बिहार की दो सीटों (मोकामा और गोपालगंज) पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव की घोषणा कर दी है. इन सीटों पर 3 नवंबर को चुनाव होगा और 6 नवंबर को मदगणना होगी. मोकामा सीट पर RJD से बाहुबली नेता अनंत सिंह विधायक थे, लेकिन उनकी सदस्यता रद्द होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. RJD ने यहां से अनंत सिंह की पत्नी को मैदान में उतारा है. वहीं, गोपालगंज की सीट पर बीजेपी का कब्जा था. ये चुनाव लालू-नीतीश की जोड़ी के साथ-साथ बीजेपी के लिए भी बड़ा मौका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. ज्ञानवापी मामले पर वादी महिलाओं में फूट, कार्बन डेटिंग पर अलग-अलग विचार

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) और श्रृंगार गौरी मामले में अब नया मोड़ आ गया है. ज्ञानवापी में पूजा के अधिकार की मांग करते हुए याचिका डालने वाले हिंदू पक्ष में फूट दिखाई देने लगी है. याचिका दायर करने वाली 5 में से एक महिला ने अलग रुख अपना लिया है. इस मामले में मुख्य वादी राखी सिंह के पैरोकार विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जीतेंद्र सिंह बिसेन ने अन्य चार वादी महिलाओं से आग्रह किया है कि वे मुकदमे से अलग हो जाएं. उनका कहना है कि

आदि विशेश्वर स्वयंभू शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग करना करोड़ों हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाना है. ऐसे में फिलहाल एक साथ रह कर इस मुकदमे को लड़ना संभव नहीं हो पा रहा. सहयोगी महिलाएं लक्ष्मी देवी, सीता साहू, मंजू व्यास और रेखा पाठक अलग हो जाएं तो अच्छा रहेगा.

8. Adipurush फिल्म पर भड़के नरोत्तम मिश्रा, डायरेक्टर को लेटर लिखकर दी चेतावनी

सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) रिलीज होने से पहले ही विवाद शुरू हो गया है. फिल्म का पहला लुक आया है, प्रभास और कृति सेनन, राम और सीता की भूमिका में हैं, जिसको लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है. दूसरी ओर इस फिल्म में रावण का किरदार सैफ अली खान और हनुमान का किरदार देवदत्त गजानन नागे निभा रहे हैं. फिल्म का पहला लुक रिलीज होते ही मध्य प्रदेश के गृह और कानून मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने नाराजगी जताई है और उन्होंने डायरेक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

9. हिज्बुल-मुजाहिदीन के कमांडर सहित 3 को केंद्र सरकार ने UAPA के तहत घोषित किया आतंकी

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में शामिल रहे आतंकी संगठन हिज्बुल-मुजाहिदीन के मुख्य कमांडर सहित कुल 3 को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया है. गृह मंत्रालय ने इसको लेकर 3 अलग-अलग अधिसूचना भी जारी की है. गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में बताया है कि UAPA की शक्तियों का प्रयोग करते हुए शौकत अहमद शेख, इम्तियाज अहमद कांडू और बसीत अहमद रेशी को आतंकी घोषित किया गया है.

10. साउथ अफ्रीका के साथ आखिरी T20 मैच में भारत की हार, 49 रन से जीता अफ्रीका

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 49 रन से हरा दिया है. साउथ अफ्रीका की ओर से मिले 228 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 19वें ओवर में ही 178 रन पर ऑलआउट हो गयी. बल्लेबाजी में साउथ अफ्रीका के लिए रिले रोसौ ने 100 (48) और क्विंटन डी कॉक ने 68 रन की शानदार पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में सीरीज का पहला मुकाबला खेल रहे ड्वेन प्रिटोरियस ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. भारत की ओर से दिनेश कार्तिक ने सर्वाधिक 46(21) रन की पारी खेली.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×