मदरसों में एनसीईआरटी की किताबें मंजूर नहीं: उलेमा
यूपी के मदरसों में एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाए जाने के योगी सरकार के फैसले पर विवाद खड़ा हो गया है. देवबंदी उलेमाओं ने उत्तर प्रदेश के मदरसों में एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाये जाने के फैसले से असहमति जतायी है.
उलेमाओं ने कहा है कि प्रदेश की योगी सरकार जबरदस्ती मदरसों के सिलेबस में बदलाव कर रही है. हम इस फैसले को कतई स्वीकार नहीं करेंगे. दारुम उलूम अशरफिया के मोहतमित मौलाना सालिक अशरफ ने कहा कि राज्य की योगी सरकार के इस फरमान से हम किसी भी तरह से सहमत नहीं हैं. हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे.
हर जिले में ओल्ड एज होम बनाए सरकार: हाई कोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से बेसहारा और वयोवृद्ध नागरिकों की सुरक्षा और देखभाल के लिए 2007 में बने कानून ‘मेंटेनेन्स ऐंड वेलफेयर ऑफ पैरंट्स ऐंड सीनियर सिटिजन ऐक्ट 2007’ के प्रावधानों को तीन महीने के अंदर लागू करने को कहा है. कोर्ट ने मुख्य सचिव से कहा है कि वो तीन महीने के अंदर इस कानून को लागू करने के आदेश जारी करे.
कोर्ट ने कहा है कि सरकार प्रदेश के हर जिले में वृद्धाश्रम बनाए और अपीलीय अधिकरण भी गठित किया जाए. साथ ही इस ऐक्ट के तहत मेंटेनेन्स ऑफिसर घोषित किए जाएं.
ताजमहल को लेकर विवादित पोस्ट किया, 2 गिरफ्तार
ताजमहल को लेकर विवादित पोस्ट करने के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी और उसके सहयोगी उपदेश राणा को गिरफ्तार किया है.
अमित जानी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर ताजमहल की तस्वीर पर भगवा झंडा लगाकर पोस्ट की थी. इसके अलावा उसने ताजमहल को ‘मंदिर’ बताते हुए तीन नवंबर को बड़ी संख्या में लोगों से आगरा चलने की अपील की थी.
अमित जानी और उपदेश राणा ने ही 23 अक्टूबर को ताजमहल के अंदर कई हिंदूवादियों के साथ ‘शिव चालीसा’ का पाठ किया था. जानी पहले भी विवादों में रहा है. वो बसपा प्रमुख मायावती की मूर्ति तोड़ने के आरोप में जेल भी जा चुका है.
शिक्षा विभाग में होगी 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती, विज्ञापन दिसंबर में
यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग में जल्द ही 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती होगी. शिक्षक पात्रता भर्ती परीक्षा का रिजल्ट नवंबर के अंतिम सप्ताह तक जारी होने के बाद विभाग सहायक अध्यापक भर्ती का विज्ञापन जारी करेगा. अधिकारियों का कहना है कि प्रस्ताव को मंजूरी के लिए जल्द ही वित्त विभाग को भेजा जाएगा.
बेसिक शिक्षा विभाग में 1 लाख 37 हजार शिक्षा मित्रों की नियुक्ति रद्द होने के बाद छात्रों की संख्या के अनुपात में करीब 70 हजार से अधिक सहायक अध्यापक के पद खाली हो गए हैं.
कन्नौज मेडिकल काॅलेज में रैगिंग को लेकर उपद्रव, पथराव, पांच घायल
राजकीय मेडिकल काॅलेज तिर्वा में सोमवार देर रात रैगिंग को लेकर जूनियर और सीनियर छात्र आपस में भिड़ गए. मारपीट के साथ काफी देर तक पथराव से दहशत फैल गई. मेडिकल छात्रों ने सुरक्षा गार्डों पर भी हमला बोल दिया. तीन सुरक्षा गार्डों के सिर फट गए, जबकि दो अन्य को भी गंभीर चोटें आई हैं. कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया. छात्रावास से लेकर इमरजेंसी तक मेडिकल छात्रों को संभालने की कोशिश शुरू हुई .
सोमवार देर रात करीब साढ़े नौ बजे मेडिकल कालेज परिसर स्थित नर्सेज हास्टल में मेस में खाना खाने पहुंचे सीनियर और जूनियर मेडिकल छात्रों के बीच रैगिंग को लेकर कहासुनी हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)