ADVERTISEMENTREMOVE AD

PNB घोटाले के मास्टरमाइंड विपुल चितालिया को CBI ने किया गिरफ्तार

एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तारी, 17 मार्च तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीबीआई ने अरबों रुपये के पीएनबी घोटाले के मामले में मंगलवार को गीतांजलि समूह के वाइस प्रेसिडेंट विपुल चितालिया को गिरफ्तार कर लिया. एजेंसी ने साथ ही दावा किया कि पूरे घोटाले का मास्टरमाइंड वही है, जो सीधे कंपनी के प्रमुख मेहुल चोकसी को रिपोर्ट करता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीबीआई ने कहा कि इस मामले में यह 19वीं गिरफ्तारी है. चितालिया को मंगलवार दोपहर बाद मुंबई के एक विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया. जस्टिस एस आर तांबोली ने चितालिया को 17 मार्च तक की सीबीआई की हिरासत में भेज दिया. इससे पहले उसे हवाईअड्डे पर हिरासत में लेकर एजेंसी ने घंटों तक उससे पूछताछ की.

ऐसे हुई गिरफ्तारी

सीबीआई ने कहा कि विपुल चितालिया जनवरी के आखिरी हफ्ते में देश छोड़कर चला गया था, जैसा कि पीएनबी घोटाले के प्रमुख आरोपियों मेहुल चोकसी और नीरव मोदी ने किया था.

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हुआ था. लिहाजा, उसकी गतिविधियों पर एजेंसी की नजर थी. मंगलवार को चितलिया बैंकॉक से मुंबई पहुंचा. इसलिए इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसके यहां पहुंचते ही मुंबई हवाईअड्डे पर उसे हिरासत में ले लिया.''

बता दें कि पीएनबी के करीब 12,600 करोड़ के घोटाले के मामले में सीबीआई ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और इससे जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. नीरव मोदी विदेश में शरण लिए हुए है, जिसके चलते ईडी और सीबीआई ने आयकर विभाग के साथ मिलकर नीरव मोदी और उसकी कंपनी से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी कर उसकी संपत्ति जब्त की है.

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें - पीएनबी घोटाले के बाद वो होने लगा जिस बात का डर था....

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×