ADVERTISEMENTREMOVE AD

शहीद औरंगजेब की मौत से पहले का वीडियो, आंखों में नहीं था खौफ  

माना जा रहा है कि आतंकियों ने उनकी हत्या करने से पहले ये वीडियो बनाया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आर्मी के रायफलमैन औरंगजेब को आतंकियों के हाथों शहीद होने से पहले देखा जा सकता है. माना जा रहा है कि आतंकियों ने उनकी हत्या करने से पहले ये वीडियो बनाया.

वीडियो में आतंकी उनसे पूछताछ कर रहे हैं, और औरंगजेब बेखौफ होकर उनके सवालो के जवाब दे रहे हैं. वीडियो में आतंकी उनसे उन आतंकी मुठभेड़ों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं, जिनमें वो शामिल थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेना के अधिकारियों के मुताबिक, 1.15 मिनट के इस वीडियो को अपहरण के बाद शायद जंगल के इलाके में शूट किया गया. वीडियो में दिख रहे औरंगजेब ने नीली जींस और टी-शर्ट पहन रखी थी. संदिग्ध हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादियों ने उनसे उनके ड्यूटी, पोस्टिंग और मुठभेड़ों के बारे में पूछा था जिसमें वो शामिल थे.

राइफलमैन औरंगजेब को गुरुवार को पुलवामा में कलामपोरा में आतंकियों ने उस वक्त अगवा कर लिया था, जब वे ईद मनाने के लिए राजौरी जिले में अपने घर जा रहे थे. बाद में औरंगजेब का गोलियों से छलनी शव जम्मू कश्मीर के पुलवामा में कलाम्पोरा से करीब 10 किमी दूर गुसू गांव में मिला था. औरंगजेब 4 जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री से संबंधित थे और उन्हें शोपियां के शादीमार में 44 राष्ट्रीय राइफल्स शिविर में तैनात थे.

बेटे ने देश के लिए दिया बलिदान

शहीद औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ ने कहा, “मेरे बेटे ने अपनी प्रतिज्ञा का पालन किया है, उन्होंने अपना वादा कायम रखा. उन्होंने खुद को देश के लिए त्याग दिया. मैं आतंकवाद को खत्म करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों से गुजारिश करता हूं.”

शनिवार को औरंगजेब के पार्थिव शरीर को पूंछ में उनके पैतृक गांव लाया गया. इस दौरान वहां मौजूद हजारों लोगों ने ‘शहीद औरंगजेब अमर रहे’ के नारे लगाए.

भाई ने PM से कहा, '1 के बदले 100 चाहिए'

शहीद औरंगजेब के भाई ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मोदी जी से यही बोलना चाहते हैं कि जो हुआ वह बहुत बुरा हुआ. हमारे भाई औरंगजेब के बदले हमें सौ चाहिए. अगर नहीं दे सकते तो बता दो, हम खुद लेंगे. हमें मालूम है इन्हें कैसे लेना है. लेकिन सबसे पहले अगर हम सरकार के पास हैं तो सरकार से फैसला लेना चाहते हैं.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×