ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में कोरोनावायरस महामारी घोषित, सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद

दिल्ली सरकार ने कोरोनावायरस को घोषित किया महामारी

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस को लेकर अफरातफरी का माहौल है. दिल्ली सरकार ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया है. साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 31 मार्च तक सभी सिनेमाघर बंद करने के आदेश दिए हैं. साथ ही जिन स्कूल-कॉलेजों में एग्जाम नहीं हो रहे हैं, वो भी बंद रहेंगे. इससे पहले हरियाणा सरकार ने भी कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि कोरोनावायरस दुनियाभर के कई देशों के लिए एक सिरदर्द बन चुका है. इससे निपटने के लिए हर जरूरी तैयारियां हो रही हैं, कई देशों ने यात्राओं पर ही रोक लगा दी है. वहीं कुछ जगह स्कूल, कॉलेज सब बंद हैं. भारत में कोरोनावायरस लगातार पैर पसारता दिख रहा है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर लोगों को सलाह दी है. पीएम मोदी ने कहा है कि पैनिक न करें और ऐहतिहात बरतें.

WHO ने भी बताया महामारी

इससे पहले वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाजेशन (WHO) ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित किया था. अब तक 4 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं. वहीं कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ खास वीजा छोड़कर सभी वीजा को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×