ADVERTISEMENTREMOVE AD

विकास पर SP-कार नहीं पलटी,सरकार पलटने से बचाया,CONG-BSP के भी सवाल

एनकाउंटर में मारा गया विकास दुबे

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी के हिस्ट्रीशिटर विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया. पुलिस के मुताबिक उज्जैन से कानपुर जाते वक्त रास्ते में उनके काफिले की गाड़ी पलटी और विकास ने भागने की कोशिश की इस दौरान उसपर गोली चलानी पड़ी. विकास दुबे की मौत के बाद तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लिखा है- ‘कई जवाबों से अच्छी है खामोशी उसकी न जाने कितने सवालों की आबरू रख ली’

प्रियंका गाधी ने भी विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवाल उठाते है पूछा है- ‘अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या? ‘

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने लिखा है-

वहीं जम्मू-कश्मीर के पूव सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्टीट में लिखा है- ‘मुर्दे नहीं बोला करते’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा-

पिछले 4 दिन में UP पुलिस ने 3 एनकाउंटर किए हैं, तीनों एनकाउंटर का घटनाक्रम एक जैसा है. मुझे तो इसकी आशंका पहले से ही थी, क्योंकि इसके पास जो राज थे कि कौन सी राजनीतिक ​हस्तियां इससे जुड़ी थी, कौन से पुलिस के, शासकीय अधिकारी इससे मिले हुए थे. उन सब चीजों का खुलासा होता.

बता दें कि गुरुवार को मध्यप्रदेश के उज्जैन से विकास दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पिछले 7 दिनों से फरार विकास यूपी, हरियाणा होता हुआ मध्यप्रदेश पहुंचा था.

कानपुर में डीएसपी समेत 8 पुलिस वालों की हत्या करने वाले विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया है. 3 जुलाई को पुलिस की टीम कुख्यात बदमाश विकास दुबे की तलाश में गई थी, तभी दुबे और उसके गुर्गों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी.

ये भी पढ़ें- विकास दुबे की मौत, उज्जैन से लाते वक्त STF ने कानपुर में मारी गोली

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×