कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के अंजाम को उसकी पत्नी ने सही ठहराया है. पत्नी ने कहा, ''जो जैसा करेगा, उसे वैसी ही सजा मिलेगी''. विकास की पत्नी ने विकास के अंतिम संस्कार में यह बातें कहीं.
अंतिम संस्कार की वीडियोग्राफी भी करवाई गई, इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां मौजूद था. विकास के शव को लेने उसके बहनोई पहुंचे थे.
अंतिम संस्कार से जारी वीडियो में विकास की पत्नी गाली-गलौज करती भी दिखाई दे रही हैं. इस दौरान एक सवाल के जवाब मे वे कहती हैं.
सही हुआ, सही हुआ. जो जैसा करेगा, उसे वैसी सजा मिलेगी.अंतिम संस्कार में विकास की पत्नी
बता दें 8 पुलिसवालों की हत्या के आरोपी विकास को शुक्रवार सुबह पुलिस ने कानपुर के पास एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. एक दिन पहले गुरुवार को ही विकास की मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर से गिरफ्तारी हुई थी.
मध्यप्रदेश पुलिस ने गुरुवार शाम को विकास उत्तरप्रदेश एसटीएफ को सौंप दिया था. इसके बाद एसटीएफ विकास को लेकर कानपुर आ रही थी. पुलिस का दावा है कि कानपुर से कुछ पहले जिस गाड़ी में विकास बैठा था, वह पलट गई. इसके बाद विकास ने भागने की कोशिश की. वहीं एनकाउंटर में उसे ढेर कर दिया गया.
लेकिन विकास के एनकाउंटर को लेकर उत्तरप्रदेश सरकार और पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. शुक्रवार को दिन भर सोशल मीडिया पर लोगों ने एनकाउंटर की सत्यता पर शक जाहिर किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एनकाउंटर को संदिग्ध बताया.
वहीं उत्तरप्रदेश की ही पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एनकाउंटर की जांच कराने की अपील की.
पढ़ें ये भी: विकास दुबे : अपराध, सियासत और पुलिस के त्रिकोण का चौथा कोण-जाति
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)