ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: बुलंदशहर में पंचायत का तालिबानी फरमान, युवक और महिला की पिटाई

पंचायत ने प्रेम संबंधो के शक में एक लड़के और लड़की को पीटने का फरमान सुना दिया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट के खाप पंचायतों की दखल को गैरकानूनी ठहराने के अगले दिन ही बुलंदशहर में खाप के कहर का एक और मामला सामने आया है.

बुलंदशहर के स्याना थाना क्षेत्र के गोंदा में पंचायत ने प्रेम संबंधो के शक में एक लड़के और लड़की को पीटने का फरमान सुना दिया. लिहाजा गांववालों ने बेरहमी से युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा और महिला पर भी कोड़े बरसाए गए.

ये घटना भी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सामने आई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गांववालों का आरोप है कि युवक पड़ोसी की पत्नी को लेकर भाग गया था. घटना दस दिन पुरानी है, लेकिन इसका वीडियो बाद में वायरल हो गया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की, साथ ही गांव के प्रधान सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

पुलिस के मुताबिक, पति को अपनी पत्नी पर शक था, इसी वजह से ये घटना हुई. वो शख्‍स अक्सर पत्नी को पीटता था, जिससे नाराज होकर वो पिता के घर चली गयी थी. लेकिन उसे पहुंचाने के लिए एक पड़ोसी गया था. इसी युवक पर गांववाले 'प्रेमी' होने का आरोप लगा रहे हैं.

फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने सख्‍त कदम उठाने की बात कही है. पीड़ित महिला को रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से 50,000 रुपये की मदद और एक सरकारी मकान देने का वादा किया गया है.

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

कुछ दिनों पहले भी बुलंदशहर से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था, जिसमें पंचायत के आदेश पर एक महिला को पेड़ से लटकाकर मारा गया था. उस घटना के पीछे भी महिला पर शक किए जाने की बात सामने आई थी.

इससे पहले बुलंदशहर में ही पंचायत ने एक महिला को पेड़ से बांधकर पीटने का आदेश सुनाया था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×