ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में केजरीवाल की जीत अमित शाह की निजी हार, और ये दिखता भी है

बीजेपी का हिंसक सांप्रदायिक एजेंडा खारिज

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी की दिल्ली में लगातार दूसरी जीत के लिए चुनाव प्रचार के दौरान अपनी पार्टी के नेताओं के घृणा से भरे भाषणों को जिम्मेदार ठहराने से पहले तक अमित शाह एकदम खामोश थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने नव-निर्वाचित मुख्यमंत्री को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी. जबकि केंद्रीय गृह मंत्री जिन्होंने आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर करने की जिम्मेदारी व्यक्तिगत रूप से ली थी, कुछ नहीं कहा.

वास्तव में जिस दिन नतीजे आए उस दिन तो वे संसद में भी नहीं दिखाई दिए, जबकि उस दिन अपने मंत्रालय से संबंधित कुछ सवालों के जवाब देने के लिए उन्हें लोकसभा में रहना था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पता नहीं शाह के दिमाग में क्या चल रहा होगा, जब उन्हें केजरीवाल की जीत की व्यापकता का अंदाजा हुआ होगा. इससे उनका मुंह जरूर कड़वा हुआ होगा क्योंकि दिल्ली में बीजेपी की हार की चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर आगे हफ्तों और महीनों तक जारी रहेगी.

अमित शाह ने दिल्ली राज्य के चुनाव को राष्ट्रीय चुनाव में बदला और हार मिली

बीजेपी का हिंसक सांप्रदायिक एजेंडा खारिज
बड़ी से बड़ी दलील भी इस धारणा को नहीं तोड़ सकती है कि ये हार शाह के लिए एक भारी झटका है
(फोटो:Twitter) 

इसके लिए तीन कारण हैं. पहला वह झटका है, जो शाह को लगा है. आखिरकार वे मोदी सरकार में दूसरे सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं. जिस तरह से उन्होंने प्रचार किया था, चुनाव अभियान में खुद को झोंककर उन्होंने एक बड़े नगर पालिका चुनाव को राष्ट्रीय चुनाव में बदल दिया, खुद को फोकस में ले आए और देशभर की निगाहें उन पर टिकी हुईं थी. दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरा देश नतीजों का सांस रोककर इंतजार कर रहा था.

बड़ी से बड़ी दलील भी इस धारणा को नहीं तोड़ सकती है कि ये हार शाह के लिए एक भारी झटका है. उन्होंने अध्यक्ष के तौर पर पार्टी के लिए कई चुनावों में हिस्सा लिया, लेकिन यह पहली बार था जब उन्होंने खुद को प्रचार अभियान का चेहरा बनाया. इस पराजय ने उनको कमजोर कर दिया है.

जिस तरह से शाह ने दो हफ्ते में राजधानी में 52 रैलियों और पदयात्राओं के माध्यम से अपना प्रचार अभियान चलाया, उससे दिल्ली की लड़ाई उनके और केजरीवाल के बीच एक प्रतिस्पर्धा बन गई. इसमें केजरीवाल जीते और शाह हार गए. दिल्ली के मतदाताओं को ईवीएम पर कमल का बटन दबाकर शाहीन बाग में “करंट” भेजने की उनकी अविवेकपूर्ण सलाह के ऊपर सोशल मीडिया में चुटकुलों और मजाकिया वीडियो की बाढ़ आ गई, इसने हास्य प्रेमियों और कार्टूनिस्टों को काफी मसाला दिया.

शाह इस झटके से उबर जाएंगे. यह एक क्षणिक धक्का है, वे मोदी के इतने करीबी हैं कि उनको शायद ही किसी भी परिणाम का सामना करना पड़े. हालांकि, चुनाव नतीजों के बाद की उनकी चुप्पी बताती है कि उन्हें गंभीर रूप से नुकसान हुआ है.

0

बीजेपी का हिंसक सांप्रदायिक एजेंडा खारिज

दूसरा कारण बीजेपी के लिए अधिक चिंताजनक है. दिल्ली के परिणामों ने हिंदुत्व की खेमेबंदी के उसके मुख्य चुनावी हथियार को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है. नतीजा केवल केजरीवाल के सकारात्मक अभियान और अच्छे शासन को रिकॉर्ड समर्थन मिलना ही नहीं है. यह उस हिंसक सांप्रदायिक एजेंडे को एक तरह से खारिज करना भी है, जिसे बीजेपी ने राजधानी में उठाया था.

चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने पहले भी हिंदू-मुस्लिम विभाजन का इस्तेमाल किया है, लेकिन उसने इतने खुले तरीके से कभी ऐसा नहीं किया, जैसा दिल्ली में इस बार किया गया. उसने तो हिंदुत्व को राष्ट्रवाद और विकास के रंग में रंग दिया था.

चुनाव अभियान खुले तौर पर सांप्रदायिक था. बयानबाजी क्रूर थी. यहां तक कि पहली बार राजधानी में चुनाव के दौरान सड़कों पर खून बहा. कुछ भगवा समर्थकों ने गोलियां चलाई और गुंडे गोलबंद हुए थे जबकि पुलिस कैंपॉसों में वीरता दिखा रही थी.

वास्तव में बीजेपी का चुनाव अभियान नियंत्रण से बाहर था. सामान्य तौर पर मिलनसार नेता जैसे केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और लोकसभा सांसद परवेश वर्मा तो गोली मारो जैसे नारों और शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों द्वारा बलात्कार के काल्पनिक खतरों को उठाकर मुस्लिम विरोध को स्वीकार्य सीमा से बहुत आगे ले गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बीजेपी का हिंसक सांप्रदायिक एजेंडा खारिज
केंद्रीय गृहमंत्री के साथ और कई मंत्रियों और 270 सांसदों ने दिल्ली में धुआंधार 6,577 चुनावी सभाएं कीं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी 2 सभाएं शामिल थीं
(फोटो- The Quint)

इस तरह ये हिंदुत्व का सबसे खराब रूप था और दिल्ली ने प्रबल बहुमत से इसे खारिज कर दिया. बीजेपी के प्रवक्ताओं ने निश्चित रूप से इसका बचाव अपनी सीटों और वोट शेयर बढ़ने के तर्क से किया है. लेकिन थोड़ा इसे देखिए:

केंद्रीय गृहमंत्री के साथ और कई मंत्रियों और 270 सांसदों ने पूरे शहर में धुआंधार 6,577 चुनावी सभाएं कीं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी 2 सभाएं शामिल थीं. इसके बावजूद पिछली बार से केवल 5 प्रतिशत ज्यादा वोट और 5 सीटें ज्यादा बीजेपी को मिल सकीं. जिस बड़े पैमाने दिल्ली के चुनाव में ताकत लगाई गई, उसकी तुलना में ये उपलब्धि बहुत छोटी है.

जब बीजेपी आगामी विधानसभा चुनावों (इस साल के अंत में बिहार, अगले साल असम, पश्चिम बंगाल और 2022 में उत्तर प्रदेश के बड़े चुनाव ) की तैयारी के लिए थोड़ा चतुराई अपना सकती है और अपनी हिंदुत्व की अपील को नया रूप दे सकती है. या फिर जिद में रहकर दिल्ली की अपनी दुर्गति से कोई सीख नहीं भी ले सकती है.

शाह को शायद अब बड़े कद के केजरीवाल से मुकाबला करना होगा

बीजेपी का हिंसक सांप्रदायिक एजेंडा खारिज
राजनीति में उतरने के केजरीवाल के पहले ही प्रयास से यह साफ हो गया था कि केजरीवाल में राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा है
(फोटो: PTI)

ये तीसरा कारण है, जिससे दिल्ली के फैसले का पूरे देश में असर होगा. मोदी सरकार के दूसरे सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति को एक मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकाबले में खड़ा करने से अनजाने में ही केजरीवाल का कद एक राष्ट्रीय नेता में बदल गया है. जबकि उनकी एक बड़े महापौर के रूप में अनदेखी की जा सकती थी (क्योंकि दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है).

राजनीति में उतरने के केजरीवाल के पहले ही प्रयास से यह साफ हो गया था कि केजरीवाल में राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा है. 2014 में वाराणसी में मोदी से चुनाव हारने के बाद और 2017 में पंजाब विधानसभा चुनाव की हार के बाद उन्हें कुछ समय के लिए इसे छोड़ना पड़ा. बीजेपी को दूसरी बार हराने के बाद उनकी ये महत्वाकांक्षा अब फिर से उभरने लगी है.

इसके पहले से ही पर्याप्त संकेत मिल रहे हैं. वह एक नई तरह की राजनीति, काम की राजनीति के जन्म की बात कर रहे हैं. उनके समर्थक दिल्ली मॉडल ऑफ गवर्नेंस की बात कह रहे हैं, जिसे दूसरे राज्यों द्वारा अपनाया और अनुसरण किया जाना चाहिए. उनकी पार्टी ने भारत के लोगों को राष्ट्र निर्माण के लिए आप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.

शाह और मोदी को इस बात का एहसास है या नहीं, लेकिन केजरीवाल उनके लिए एक वास्तविक सिरदर्द बन सकते हैं, खासकर तब, जब अर्थव्यवस्था लगातार गिरती है और बीजेपी दूसरे राज्यों का चुनाव भी हारती है. बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आप प्रमुख कितनी चालाकी से इसे अंजाम देते हैं लेकिन उन्होंने इतना तो दिखाया ही है कि वह बीजेपी का उसके ही खेल में मुकाबला कर सकते हैं और हरा भी सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×