ADVERTISEMENTREMOVE AD

सट्टेबाज संजीव चावला को लंदन से भारत लाया गया  

स्पॉट फिक्सिंग के मामलों में दोषी चावला को लेकर विमान इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्रिकेट सट्टेबाज संजीव चावला को एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-112 से गुरुवार को भारत लाया गया. स्पॉट फिक्सिंग के मामलों में दोषी चावला को लेकर विमान इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम बुधवार-गुरुवार की रात ग्लोबल क्रिकेट सट्टेबाज संजीव चावला को लेकर लंदन से भारत के लिए रवाना हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के एक अफसर ने बताया- एक महीने के भीतर संजीव चावला को प्रत्यार्पित कराके भारत लाने के प्रयासों के तहत दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की टीमें कई बार लंदन गईं. हर बार कोई न कोई नई कानूनी प्रक्रिया आड़े आ जा रही थी.

संजीव चावला को फाइनली दबोच कर लाने के लिए बीते रविवार को दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के डीसीपी (उपायुक्त) डॉ.जी. राम गोपाल नायक की टीम ने भारत से लंदन के लिए उड़ान भरी थी. उसके बाद दो-तीन दिन तक लंदन में कागजी और कानूनी खानापूर्ति चलती रही. बुधवार को ब्रिटेन सरकार ने संजीव चावला को लाने के लिए हरी झंडी दिखा दी.

दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के सूत्रों के मुताबिक, "डीसीपी अपराध शाखा डॉ. जी. रामगोपाल नायक के साथ दो इंस्पेक्टर भी गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×