ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi Temperature: दिल्ली में टूटा ठंड का रिकॉर्ड, और गिरा पारा

कड़ाके की सर्दी को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली समेत 6 राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. देश की राजधानी दिल्ली में लगातार पारा गिरने से लोग ठिठुरने पर मजबूर हैं. दिल्ली में रविवार को न्यूनतम पारा 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में साल 1997 के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली की ठंड ने इस साल 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. लेकिन 100 साल में केवल चार बार ही ऐसा हुआ है, जब दिसंबर में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे गया है. कड़ाके की सर्दी को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली समेत 6 राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi Temperature; दिल्ली का मौसम

30 दिसंबर को दिल्ली का अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं रविवार की सुबह दिल्ली में न्यूनतम पारा 3 डिग्री सेल्सियस रहा. घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई है. जिसके चलते यातायात पर भी असर पड़ा. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर चलने से अधिक ठंड होने का अनुमान है.

31 दिसंबर से बदल सकता है मौसम

मौसम विभाग का पुर्वानुमान है कि पश्चिमी विक्षोम के चलते 31 तारीख की शाम से मौसम बदलना शुरू होगा. इस दौरान हवा तेज और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. हवा का रुख पूर्वी होने से दिल्ली के लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today’s Temperature: फरीदाबाद, गुरुग्राम के मौसम का हाल

गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पंजाब और हरियाणा में भी शीत लहर जारी है. जिसके चलते गलन बढ़ गई है. तापमान लगातार गिरने से लोग ठिठुर रही है. फरीदाबाद और गुरुग्राम में आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा. आज दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाया रहेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×