ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi Weather: दिल्ली में फिर लुढ़का पारा, जानें-आज के मौसम का हाल

ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलने से 6 जनवरी से 8 जनवरी के बीच किसी भी समय हल्की बारिश हो सकती है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली-एनसीआर के मौसम ने अचानक से करवट बदली है. सुबह के वक्त हल्की धूप खिली थी. लेकिन इसी बीच मौसम में बदलाव हुआ है. आसमान में बादल उमड़े हैं और बारिश के आसार बन रहे हैं. बादल आने से तापमान में भी गिरावट आई है. 6 जनवरी यानी आज सुबह दिल्ली में सुबह सात बजे न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है. ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलने से 6 जनवरी से 8 जनवरी के बीच किसी भी समय हल्की बारिश हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलने से 6 जनवरी से 8 जनवरी के बीच किसी भी समय हल्की बारिश हो सकती है.
Delhi Weather Today: जानिए दिल्ली का मौसम.
(फोटो- Google)

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा वायु प्रदूषण

दिल्ली एनसीआर में रविवार को वायु प्रदूषण की बेहद खराब स्थिति दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, रविवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 330 रहा. वहीं एनसीआर की बात करें तो नोएडा में एयर इंडेक्स 342, फरीदाबाद में 313, गाजियाबाद में 360 और ग्रेटर नोएडा में 340, गुरुग्राम में 297 दर्ज किया गया.

0

पंजाब और हरियाणा का मौसम

ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलने से 6 जनवरी से 8 जनवरी के बीच किसी भी समय हल्की बारिश हो सकती है.
Punjab Weather. पंजाब के मौसम का हाल.
फोटो- Google

पंजाब और हरियाणा में भी शीतलहर जारी है. सोमवार को पारा सामान्य से कई डिग्री नीचे लुढ़का. लुधियाना में भी कई जगहों पर कोहरा छाया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा में करनाल रविवार को सबसे ज्यादा ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां बन रहे बर्फबारी के आसार

पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर के पास आने वाला है. जिसके कारण 6 जनवरी 2020 से कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-एनसीआर का तापमान

ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलने से 6 जनवरी से 8 जनवरी के बीच किसी भी समय हल्की बारिश हो सकती है.
Delhi-NCR Weather Now. दिल्ली-एनसीआर का तापमान.
फोटो- Weather.com

दिल्ली-एनसीआर के तापमान की बात करें तो नोएडा में आज अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा. गुरुग्राम में शीत लहर के कारण तापमान लुढ़कने के आसार बन रहे हैं. वहीं यहां अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें