Delhi Weather: हल्की बारिश से बदला मौसम, जानें आज के मौसम का हाल

दिल्ली के कई इलाकों में आंधी और बारिश के आसार बन रहे हैं. इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में ओले भी पड़ सकते हैं.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में सोमवार की शाम बूंदाबादी से मौसम ने करवट ली है. वहीं दिल्ली के कुछ इलाकों में मंगलवार की सुबह भी हल्की बूंदाबांदी हुई. जिसके चलते थोड़ी ठंड बढ़ गई है. दिल्ली का आज सुबह न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के इलाकों में आने वाले 24 घंटों में भी बारिश हो सकती है. तापमान लुढ़कने से सर्दी बढ़ेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों में आंधी और बारिश के आसार बन रहे हैं. इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में ओले भी पड़ सकते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि निचली सतह पर 20-25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

0

दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण का स्तर

बारिश और तेज हवा के कारण दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण में भी कमी आने का अनुमान लगाया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 325 रहा. गुरुग्राम को छोड़कर सभी जगह की हवा का स्तर खराब रहा. स्थानीय कारणों से दिल्ली का प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ रहा है, माना जा रहा है कि बारिश और तेज हवा से प्रदूषण के स्तर में गिरावट आएगी.

दिल्ली के कई इलाकों में आंधी और बारिश के आसार बन रहे हैं. इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में ओले भी पड़ सकते हैं.
दिल्ली के तापमान का जानिए हाल.
(फोटो- Google)

दिल्ली-एनसीआर का तापमान

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. एनसीआर के तापमान की बात करें तो नोएडा में अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हरियाणा के फरीदाबाद में अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

दिल्ली के कई इलाकों में आंधी और बारिश के आसार बन रहे हैं. इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में ओले भी पड़ सकते हैं.

यहां हो रही बारिश और बर्फबारी

ऊंचाई वाले इलाकों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के कारण हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सितम जारी है. शीतलहर चलते के कारण समूचे उत्तर भारत पर असर पड़ रहा है.

पंजाब का तापमान

पंजाब के लुधियाना में भी आज तापमान लुढ़कने से सर्दी बढ़ेगी. लुधियाना में आज अधिकतम तापमान 14 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा हल्की बूंदाबांदी का भी अनुमान है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×