ADVERTISEMENTREMOVE AD

गर्मी से तप रहा है उत्तर भारत, अभी और बढ़ेगा तापमान

देश के कई इलाकों में पारा लगातार बढ़ रहा है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के कई हिस्सों में पिछले कुछ हफ्तों में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 19 मई से उत्तर पश्चिम भारत में एक नए हीटवेव (Heatwave) की भविष्यवाणी की है. देश के मध्य भाग में भी इसी तरह की मौसम की स्थिति बनी रहेगी.

IMD ने पहले ही अनुमान लगाया था कि नार्थ इंडिया के कई इलाकों में पहले तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी और इसके 2 -3 दिनों बाद अधिकतम तापमान में फिर से दो से तीन डिग्री की बढ़ोत्तरी की संभावना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कहीं लू, कहीं बारिश तो कहीं बाढ़ का खतरा

आईएमडी ने बुधवार 18 मई को अपने मौसम बुलेटिन में कहा,

"अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत और मध्य प्रदेश में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है

IMD ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि "देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है."नॉर्थ जहां एक ओर हीटवेव का दंश झेल रहा है तो वहीं साउथ और नार्थ ईस्ट के कुछ इलाके भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित हो रहे हैं.

असम में बाढ़ की स्थिति बुधवार को बिगड़ गई, जिससे 27 जिलों में प्रभावितों की संख्या बढ़कर 6.62 लाख हो गई और दरांग जिले में एक और व्यक्ति की जान जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई.

ओडिशा अगले सप्ताह से लू की चपेट में आने वाला है. बंगाल की खाड़ी से तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाओं और एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ के कारण ओडिशा में अगले तीन दिनों तक गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके बाद अगले हफ्ते से तापमान में बढ़ोत्तरी होगी.

आईएमडी के मुताबिक अगले दो दिनों में राजस्थान में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. जोधपुर और बीकानेर संभाग में अगले तीन दिनों तक लू की स्थिति बनी रहेगी, जहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना है.

बात अगर दक्षिण भारत की करें तो मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में आंधी तूफान और बारिश के हालत बने रहेंगे. तमिलनाडु में बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने हिमांचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी इलाकों में भी अगले दो दिनों में बारिश और आंधी तूफान आने की सम्भावना जताई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×